लखनऊ, । बाराबिरवा चौराहे पर युवती द्वारा कैब चालक की पिटाई का मामला अभी लोग भूल नहीं पाये थे कि विकासनगर में एक युवती का हाई वोल्टेज ड्रामा सुर्खियों में छा गया। सोमवार की रात नशे में धुत युवती ने बीच सड़क जमकर हंगामा किया। उसने अपने दोस्तों पर पार्टी में जबरन शराब पिलाने और अभद्रता का आरोप लगाया। युवती का हाई वोल्टेज ड्रामा देखकर मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। युवती नशे में कभी इधर-लहराती तो कभी उधर। घटना से मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों ने मोबाइल से उसका वीडियो बनाने का प्रयास किया तो उसने कई के मोबाइल पर हाथ मार कर गिरा दिया। लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।पुलिस ने युवती से पूछताछ करने की कोशिश की पर नशे में अधिक होने के कारण युवती कुछ ठीक से बता नहीं सकी। युवती ने अपने फ्रेसबुक फ्रेंड के भाई पर पैर पर गाड़ी चढ़ाने का आरोप लगाया। इसके अलावा दो युवकों पर गंभीर आरोप लगाए। इंस्पेक्टर आनंद तिवारी ने बताया कि युवती के परिवारीजन सूचना पर आ गए थे। वह उसे लेकर चले गए थे। युवती बर्थडे पार्टी से आयी थी। अगर युवती कोई तहरीर देगी तो मामले की जांच कर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि रात के बाद से मंगलवार शाम तक युवती किसी भी प्रकार की तहरीर लेकर थाने नहीं पहुंची है। लिखित में अबतक युवती ने कोई आरोप नहीं लगाया है।युवती ने बताया कि वह चिनहट क्षेत्र में बर्थडे पार्टी में थी। इस बीच उसे दोस्तों ने धोखे से शराब पिला दी थी। इसके बाद उसके साथ अभद्रता की। पुलिस ने मामले की जानकारी अधिकारियों को भी दे दी। अधिकारियों ने पूरे मामले की रिपोर्ट विकासनगर पुलिस से मांगी है।