ख़बर दृष्टिकोण
मोहनलालगंज।निगोहां थाना क्षेत्र के भटपुरा गांव में बैखोफ चोरो ने बीते मगंलवार की रात आवास विकास के रिटायर्ड कर्मचारी के घर धावा बोलकर चार लाख कीमत के जेवरात व 21हजार रूपये की नगदी चुरा ले गये।पीड़ित की तहरीर पर पुलिस अज्ञात चोरो पर मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुट गयी है।
निगोहां के भटपुरा गांव निवासी आवास विकास के रिटायर्ड कर्मचारी राम स्वरूप प्रजापति ने बताया मगंलवार की रात छत के रास्ते घर में दाखिल हुये बैखोफ चोर कमरे में रखा बक्से का ताला तोड़कर उसमें रखे चार लाख कीमत के सोने चांदी के जेवरात व 21हजार रूपये की नगदी चुरा ले गये।बुद्ववार की सुबह परिजन सोकर उठे ओर कमरे में सामान बिखरा देखा तो पुलिस को सूचना दी।जिसके बाद थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने पुलिस फोर्स संग मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।थाना प्रभारी ने बताया पीड़ित रिटायर्ड कर्मचारी के द्वारा दी गयी तहरीर पर अज्ञात चोरो पर मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गयी है।
