Breaking News

अमेठी : में संदिग्ध परिस्थितियों में किशोर की मौत

अमेठी, । संदिग्ध परिस्थितियों में निर्माणाधीन मकान के भीतर सोमवार सुबह चौदह वर्षीय किशोर का शव फांसी के फंदे से लटकता मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को उतरवा कर पीएम के लिए भेजा है। मृतक किशोर के बाबा ने किशोर की हत्या की आशंका जताई है। संग्रामपुर थाना क्षेत्र बगिया मजरे ठेंगहा गांव का निवासी हरिओम मिश्रा के चौदह वर्षीय बेटे वरुण मिश्र का शव घर के पास निर्माणाधीन मकान के कमरे में फांसी के फंदे से लटकता मिला है। मृतक के साथ उसका भाई अरुण मिश्रा भी निर्माणाधीन मकान में सो रहा था। सुबह उठने पर अरुण ने वरुण का शव कमरे में लटकते देखा तो घर के बाहर आकर घटना की जानकारी बाबा गया प्रसाद को दी। स्वजनों की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक अंगद सिंह ने घर जाकर घटना की जानकारी ली।बाबा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा है। बाबा के मुताबिक उनका पोता आत्महत्या नहीं कर सकता है। उसकी हत्या हुई है। मृतक ब्राइट पब्लिक स्कूल में कक्षा आठ का छात्र है। पिता सूरत में नौकरी करते हैं। वह वही पर हैं। सूचना मिलने पर वह घर के लिए रवाना हो गये हैं। मृतक किशोर की माता का 11 साल पहले निधन हो गया था। किशोर की मौत की सूचना पर गांव के लोग घर आकर घटना की जानकारी ले रहे थे। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि कमरे में शव फांसी से लटकता मिला था। प्रथम दृष्ट्या आत्महत्या प्रतीत होती है। स्वजनों ने कोई आरोप नहीं लगाया है। बाबा की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर शव को पीएम के लिए भेजा गया है। पीएम रिपोर्ट आने पर स्थिति साफ होगी। पुलिस घटना की गहनता से जांच कर रही है।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!