Breaking News

बीस बीघा तैयार खड़ी गेहूं की फसल जलकर हुई खाक 

 

 

 

 

 

(खबर दृष्टिकोण) बाराबंकी…जिले के सिरौलीगौसपुर तहसील क्षेत्र में मंगलवार को अज्ञात कारणों से गेहूं के खेत में आग लग गई। आग से गेहूं की तैयार करीब 20 बीघे की फसल जलकर राख हो गई। प्रशासन किसानों को हुए नुकसान का आकलन करा रहा है, ताकि नुकसान का मुआवजा दिया जा सके। प्राप्त जानकारी के मुताबिक पछुआ हवाओं के तेज झोंको के साथ सिरौलीगौसपुर तहसील के खुर्दमऊ रसूलपुर गांव में तैयार गेहूं की फसल के खेतों में भीषण आग ने जमकर कहर बरपाया। किसानों की गाढी कमाई से खेतों में खड़ी करीब बीस बीघे गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई। इससे किसानों की आंखों में बहते आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। मंगलवार को दोपहर करीब 12 बजे अज्ञात कारणों से सबसे पहले चन्दू के खेत आग लगी। इसके बाद देखते ही देखते रामचन्द्र, हरिश्चन्द्र,बुधनू आदि किसानों के गेहूं के खेतों में लगी हुई फसल को अपने आगोश में ले लिया। चारों तरफ अफरा तफरी मच गई। प्रभारी निरीक्षक सन्तोष कुमार ने पुलिस कर्मियों एवं ग्रामीणों से यूकेलिप्टस के बड़े बड़े पत्तेदार डन्ठल तोड़वा कर आग बुझाने की बात कही। इसी दौरान दर्जनों महिलाओं ने इंजन से बाल्टियों में पानी भर-भरकर फेंका। भाकियू नेता और बदोसरांय के प्रधान निसार मेंहदी अपने दर्जनों किसानों के साथ आग बुझाने में महती भूमिका निभाई। फायर ब्रिगेड सिरौलीगौसपुर की गाड़ी आयी, लेकिन वह घटनास्थल से 200 मीटर पहले ही चकरोड के गड्ढों में फंस गयी। फायर बिग्रेड कर्मियों ने भी मौके पर पहुंचकर पत्तियों के डन्ठल से आग बुझाने में मदद की। दो सैकड़ा से अधिक ग्रामीणों व पुलिस कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद एक घन्टें से ज्यादा के वक्त में आग पर काबू पाया। घटना की सूचना पर तहसीलदार शरद सिंह राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुंचे। आग बुझवाने में राजस्व कर्मियों ने भी सहयोग किया तथा आग से हुए किसानों के नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट जिलाधिकारी सिरौली गौसपुर को प्रेषित करने की बात बताई। उप जिलाधिकारी प्रीति सिंह ने बताया है कि आग से किसानों की फसल के हुए नुकसान की रिपोर्ट आते ही किसानों को उचित मुआवजा दिया जाएगा।

About Author@kd

Check Also

पुलिस व गौ तस्करों में हुई मुठभेड़, गौ वध हत्यारे के पैर में पुलिस की लगी गोली, साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार 

    पुलिस ने मौके से एक बाइक, एक अवैध तमंचा, कारतूस, जानवर काटने के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!