(परिजनो ने हत्या का आरोप लगाकर कांटा हगांमा,एसीपी के समझाने पर माने)
ख़बर दृष्टिकोण
मोहनलालगंज।नगराम थाना क्षेत्र के पालखेड़ा गांव के युवक सूरज(20वर्ष) ने प्रेम प्रसंग के चलते मगंलवार की रात फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।युवक के काफी देर तक घर ना पहुंचने व मोबाइल फोन बंद होने पर पिता रामकिशोर समेत परिजनो ने खोजबीन शुरू की तो गांव के बाहर एक पेड़ की डाल में साड़ी के फंदे के सहारे शव लटका मिला।जिसके बाद कोहराम मच गया।सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो परिजनो ने हत्या कर बेटे का शव फांसी के फंदे से लटकाये जाने का आरोप लगाते हुये हगांमा शुरू कर दिया ओर शव फंदे से उतारने से मना कर दिया,थाना प्रभारी विवेक कुमार चौधरी के काफी समझाने के बाद परिजन व ग्रामीण नही माने।जिसके बाद एसीपी रजनीश वर्मा ने मौके पर पहुंचकर परिजनो को समझाते हुये पीएम रिपोट में मौत का कारण स्पष्ट होने के बाद आगे की कार्यवाही किये जाने का आश्वासन दिया।जिसके बाद आक्रोशित परिजन माने तब जाकर पुलिस ने मृतक युवक के शव को नीचे उताकर पंचनामा भरकर पीएम के लिये भेजा।बुद्ववार की देर शाम पोस्टमार्टम के बाद युवक का शव घर पहुंचने पर परिजनो ने अन्तिम संस्कार किया।
मृतक के परिवार में मां राजरानी व एक भाई प्रियांशु व चार बहने है।
पीड़ित पिता ने गांव के ही एक परिवार पर बेटे की हत्या कर शव को फांसी के फंदे से लटकाये जाने का आरोप लगाते हुये कार्यवाही के लिये पुलिस को तहरीर दी है।एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया प्रथम दृष्टया जांच में पता चला है युवक के प्रेम प्रसंग की जानकारी होने पर पिता ने उसे डांटा था जिससे नाराज होकर उसने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।पीएम रिपोट में भी मौत का कारण हैगिंग आयी है ओर डाक्टरो ने जांच के लिये विसरा प्रिजर्व किया है।परिजनो द्वारा लगाये गये हत्या के आरोपो को पीएम रिपोट ने खारिज कर दिया है।



