(खबर दृष्टिकोण) बाराबंकी। पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय के निर्देशन में जनपद में मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम एवं आपराधिक घटनाओं में संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी सफलता मिली है। थाना जैदपुर पुलिस टीम ने मैनुअल इंटेलीजेंस के आधार पर सतरिख रोड हरख से चार मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान अंकुर कुमार पुत्र विपिन कुमार निवासी शिवकटरा थाना चकेरी जनपद कानपुर नगर, उदय वर्मा पुत्र सन्त कुमार वर्मा निवासी गीतानगर थाना काकादेव कानपुर नगर, शाहिद अली पुत्र मो. इस्लाम निवासी सरायनगर थाना कोठी बाराबंकी एवं नसीर आलम पुत्र निजामुद्दीन निवासी कोठी थाना कोठी बाराबंकी के रूप में हुई है। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से 10 किलो अवैध गांजा, एक कार (UP 78 GY 2195), चार एंड्रॉयड मोबाइल फोन तथा 10,070 रुपये नकद बरामद किए हैं। अभियुक्तों के विरुद्ध थाना जैदपुर में मु.अ.सं. 238/2025 धारा 8/20/60(3) एन.डी.पी.एस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
