(खबर दृष्टिकोण) बाराबंकी… सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफार्म (पहले टवीटर) पर भ्रामक और झूठा पोस्ट कर प्रधानमंत्री मोदी और यूपीएससी को बदनाम करने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबकि रविवार को सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफार्म के यूजर्स @DrRakeshprj ने सिटी लॉ कॉलेज का सामूहिक नकल का वीडियो पोस्ट किया और लिखा कि उत्तर प्रदेश में आईएएस परीक्षा मे सरे आम नकल करायी जा रही है। पीएम नरेन्द्र मोदी ने बिना परीक्षा के पहले ही लेट्रर एण्ट्री के नाम पर प्रधानमंत्री कार्यालय में आईएएस अधिकारीयों की भर्ती की गयी थी। अब कलेक्ट्रर जैसे अधिकारी भी नकल से पास होकर देश चलायेंगे। उक्त वीडियो की जांच की गयी, तो उपरोक्त वीडियो 27 फरवरी को उपरोक्त कॉलेज की विधि त्रिवर्षीय एवं पंचवर्षीय प्रथम पाली की परीक्षा का है। इसके सम्बन्ध मे उक्त कॉलेज के विरूद्ध डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्व विद्यालय, अयोध्या द्वारा कार्यवाही की जा चुकी है। सिटी लॉ कॉलेज में अब तक UPSC की कोई परीक्षा नही हुई है । टवीटर हैण्डल @DrRakeshprj के द्वारा प्रधानमंत्री व संघ लोक सेवा आयोग को बदनाम करने हेतु भ्रामक वीडियो पोस्ट किया गया है। उपरोक्त के सम्बन्ध मे साइबर क्राइम थाने पर केस पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
