ख़बर दृष्टिकोण उन्नाव संवाददाता अजीत कुमार यादव
उन्नाव उत्तर प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूरे होने पर उन्नाव के निराला प्रेक्षागृह में तीन दिवसीय ‘यूपी भारत का ग्रोथ इंजन’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह मुख्य अतिथि रहे। विकास भवन सभागार में आयोजित विशेष बैठक में मंत्री ने सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में यूपी ने ग्रोथ इंजन के रूप में पहचान बनाई है। प्रदेश ने निवेश, इंफ्रास्ट्रक्चर, कृषि और पशुपालन में प्रगति की है। बता दे कि कार्यक्रम में विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को सम्मानित किया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना और किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र दिए गए। मंत्री ने लाभार्थियों की समस्याएं सुनीं और मदद का आश्वासन दिया। मंत्री धर्मपाल सिंह ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सपा शासन में भ्रष्टाचार और अपराध हावी था। योगी सरकार ने सबका साथ, सबका विकास की नीति पर काम किया है। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष, विधायक, डीएम दीपक भूकर, एसपी सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। सभी ने सरकार की नीतियों की सराहना की।
