डीलर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष ने खाद उपभोक्ता एवं संरक्षण विभाग के अपर सचिव को पत्र लिखकर की मांग
खबर दृष्टिकोण संवाददाता नौशाद अली
गोपालगंज (बिहार)। ईद, चैती छठ एवं रामनवमी जैसे महापर्व नजदीक है फिर भी डिलरों को मैर्जिंग मनी अभी तक नही मिला है जिसपर जिलाध्यक्ष रविरंजन ने पत्र लिखकर नाराजगी जाहिर की है। बुधवार को फेयर प्राइस डिलर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष रविरंजन प्रसाद ने खाद उपभोक्ता एवं संरक्षण विभाग के अपर सचिव को एक पत्र लिख कर यह मांग किया है कि डीलर मैर्जिंग मनी जनवरी एवं फरवरी माह का जल्द भेजनें का कृपा करे। मालूम हो कि पूरे देश मे कही मानदेय कही 150, कही 200, कही 250 रुपया प्रति क्विंटल कमीशन दिया जाता है और सबसे कम बिहार के जनवितरण के विक्रेताओं को कमीशन मात्र 90 रुपया क्विंटल मिलता है और वो भी समय से नहीं मिल पा रहा है। जिलाध्यक्ष रविरंजन ने बताया कि अभी ईद, एवं चैती छठ पूजा रामनवमी जैसा त्यौहार है और इस महापर्व पर भी अभी तक डीलर मैर्जिंग मनी नहीं मिला है उन्होंने चिंता जताते हुए सरकार एवं जिला प्रसाशन से मांग किया कि ससमय विक्रेताओं के खाते मे मार्जिन मनी भेज दिया जाय।
