बाराबंकी सतरिख पुलिस ने मुखबिर कि सूचना पर वांछित शातिर को मुठभेड़ के दौरान दबोचा जवाबी फायरिंग में शातिर के पैर में लगी गोली शातिर चोर को गिरफ्तार कर जिला अस्पताल उपचार हेतु कराया गया भारती।
ख़बर दृष्टिकोण संवाददाता रोहित रस्तोगी
बाराबंकी।बाराबंकी सतरिख पुलिस ने शुक्रवार रात्रि में मुखबिरतंत्र से मिली जानकारी के अनुसार थाना सतरिख क्षेत्र के कमरपुर चौराहे के पास गश्त कर रही पुलिस को बिना नंबर प्लेट की बाइक आते दिखी तो पुलिस कर्मियों ने बाइक को रोकने कि कोशिश की पुलिस को देखकर शातिर चोर दाहिने मोड कर जाटा बरौली की ओर भागने लगे गश्त कर रही पुलिस ने क्षेत्रीय थाने को सूचना दी जिस पर शातिर चोर को घेराबंदी कर दबोचने का प्रयास किया गया। खुद को पुलिस के घेरे में देखकर शातिर चोर ने पुलिस के ऊपर फायरिंग करना शुरू कर दी आत्मरक्षा के भाव से पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें शातिर चोर घायल हो गया जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।
प्रभारी निरीक्षक अमर चौरसिया ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर एक शातिर वांछित चोर को मुठभेड़ के दौरान हिरासत में लेकर जिला अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराया गया।शातिर ने अपना परिचय महेन्द्र कुमार पुत्र विश्वनाथ निवासी भेड़िहन पुरवा मजरे सिकन्दरपुर थाना सतरिख जनपद बाराबंकी के रूप में दिया है। शातिर ने अपना जुर्म कुबूल करते हुए बताया कि कार से रेकी करने के पश्चात दुकानों व घरों को चिन्हित कर चोरी की घटना को अंजाम देते थे। शातिर ने बताया कि दिनांक 11/12.03.2025 की रात्रि कमरपुर सरैया स्थित मोबाइल की दुकान व कास्मेटिक की दुकान से मोबाइल व स्मार्ट वाच तथा नकदी तथा दिनांक 01.04.2025 को कमरपुर स्थित वी0एस0 ट्रेडर्स गल्ला की दुकान से सीसीटीवी डीवीआर व केबल चोरी की थी घटना में प्रयुक्त कार मारूती UP 32 BX 1932 एक मोटरसाइकिल बिना नम्बर प्लेट एक अवैध तमंचा खोखा व दो जिंदा कारतूस स्मार्ट वाच ब्लूटूथ बरामद किया गया है। फिलहाल पकड़े गए शातिर चोर का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है
उसके उपरांत विधिक करवाही कि जाएगी।
