*खबर दृष्टिकोण पीयूष दीक्षित ब्यूरो*
*लखीमपुर खीरी।* थाना हैदराबाद पुलिस को दो अलग-अलग प्रकरणों में सफलता मिली है। थानाध्यक्ष सुनील मलिक के नेतृत्व में पुलिस टीम ने एक मामले में अंबेडकर पार्क में झंडा जलाने के आरोपी को गिरफ्तार किया, वहीं दूसरे मामले में शांति भंग करने के आरोप में पांच लोगों को पकड़ा गया।
पहले मामले में ग्राम काजरकोरी के अंबेडकर पार्क में लगे पंचशील झंडे को उतारकर जला दिया गया था और पार्क में लगी बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को सरिए से क्षतिग्रस्त करने का प्रयास किया गया। घटना के संबंध में वादी रजनीश कुमार पुत्र गंगाराम निवासी ग्राम काजरकोरी की तहरीर पर थाना हैदराबाद में मुकदमा संख्या 365/2025 धारा 298/324(2) बीएनएसएस के तहत पंजीकृत किया गया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए नामजद अभियुक्त मनीराम वर्मा पुत्र मेवालाल निवासी ग्राम काजरकोरी को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया।
दूसरे मामले में थाना हैदराबाद पुलिस ने शांति भंग करने के आरोप में पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में राजाराम पुत्र मालती प्रसाद, सोनू पुत्र शेरसिंह (दोनों निवासी महेशपुर), वसीम पुत्र सलीमशाह व सलीम शाह पुत्र मकबूल (दोनों निवासी भल्लिया बुजुर्ग) तथा मुस्तकीम पुत्र मुस्तफा अली (निवासी जडौरा) शामिल हैं। सभी के विरुद्ध धारा 170/126/135 बीएनएसएस में कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेजा गया है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक अशोक कुमार सिंह, उपनिरीक्षक खेमेन्द्र कुमार, उपनिरीक्षक हेमंत कटियार, हेड कांस्टेबल राजू वर्मा, कांस्टेबल धर्मेंद्र कुमार, संजय कुमार, प्रेमशंकर व विपिन कुमार शामिल रहे।
थाना प्रभारी सुनील मलिक ने बताया कि, “पुलिस कानून व्यवस्था को लेकर पूरी तरह सतर्क है। किसी भी प्रकार की साम्प्रदायिक या सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है।”
