थाना जीआरपी शाहजहाँपुर ने मुखबिर कि सूचना पर रेलवे स्टेशन व चलती ट्रेन मे यात्रियो के सामान, मोबाइल, पर्स व अन्य सामान की चोरी करने वाला हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार कब्जे से दो चोरी के मोबाइल फोन बरामद।
ख़बर दृष्टिकोण संवाददाता सोनू कुमार
जीआरपी अनुभाग/ लखनऊ । जीआरपी शाहजहांपुर ने मुखबिर कि सूचना के आधार पर एक शातिर मोबाइल चोर को प्लेटफार्म संख्या एक के पश्चिमी छोर स्टेशन नामपट्टिका रेलवे स्टेशन शाहजहाँपुर से किया गिरफ्तार कब्जे से दो चोरी के मोबाइल फोन बरामद किया है।
पुलिस उपाधीक्षक रेलवे हृषीकेश यादव ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर एक शातिर मोबाइल चोर को गिरफ्तार किया है कब्जे से दो चोरी के मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं जोकि एक हिस्ट्रीशीटर है।पूछताछ में शातिर हिस्ट्रीशीटर ने अपना परिचय सद्दीक उर्फ बंटा थाना जीआऱपी शाहजहाँपुर के रूप में बताया है।गिरफ्त में आए हिस्ट्रीशीटर को न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया गया है।
