पिटाई से वृद्ध मकान मालकिन की हालत गंभीर, रेलवे अस्पताल में भर्ती कर चल रहा है इलाज |
खबर दृष्टिकोण |
आलमबाग| आलमबाग कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले एक किराएदार ने मकान खाली करने से इंकार करने के साथ मकान मालकिन को बातचीत के बहाने घर बुला पीट पीट कर अधमरा कर दिया। जिसे परिजनों ने इलाज के लिए नजदीकी रेलवे इंदौर अस्पताल पहुंचाया जहाँ उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
आलमबाग इंस्पेक्टर एसएस महादेवन ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित आनन्द नगर बरहा रोड निवासी अभिषेक मिश्रा पुत्र अनिल मिश्रा के अनुसार उसके बाबा शारदा प्रसाद मिश्रा से बटवारे में पैतृक मकान मिल रोड मवईया में उसके पिता अनिल मिश्रा मिला था। उसके पिता ने पिछले करीब 10 वर्ष पूर्व से उस मकान को किराए पर विमला देवी पत्नी काशीराम को दे रखा है। विमला देवी बराबर किराया दे रही थी। लेकिन उनके पिता अनिल कुमार करीब 6 माह से बराबर विमला देवी से मकान खाली करने के लिए कह रहे थे परन्तु वह मकान खाली नही कर रही है । आरोप है कि विमला देवी ने बीते 25 जुलाई की शाम को उसके पिता व माँ, दादी राजेश्वरी के साथ व बाबा चिन्तामणि को केवलापुर, गोड़वा, बाराबंकी से बात-चीत के बहाने घर बुलाकर विमला देवी , पति त्रिभुवन पुत्र मोनू व उसकी पत्नी राजेश्वरी ने एकजुट होकर मकान खाली करने से मना करने के साथ उसके बाबा शारदा प्रसाद को 5 लाख रुपये दिये जाने की बात कह मारपीट करने लगे और उसकी माता सन्तोष मिश्रा को लात-मुक्का थप्पड़ से पिटाई कर अधमरा कर दिया । इस पिटाई से उनकी माँ की हालत बिगड़ गई जिन्हें परिजनों ने इलाज के लिए नजदीकी रेलवे इंदौर अस्पताल भर्ती कराया जहाँ उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। जिसके चलते उन्होंने अपने किराएदार के खिलाफ गाली गलौज मारपीट धमकी की लिखित शिकायत की है। पुलिस के अनुसार पीडित के परिजनों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले कार्यवाई की जा रही है।
