Breaking News

निगोहा में चालको व परिचालकों की मंशा पर ही रुकती है रोडवेज की बसें

 

 

मोहनलालगंज लखनऊ

 

यात्रियों को आज भी रुकने के लिए हाथ हिलाना पड़ता है इलेक्ट्रॉनिक बसे चलाने के लिए केंद्रीय मंत्री से लगाई गुहार निगोहा कस्बे में दैनिक यात्रियों व छात्रों को परिवहन निगम की बसों के लिए आज भी घण्टो इंतजार करना पड़ता है निगोहा कस्बे मे बने सांकेतिक बस स्टैण्ड पर यात्रियों के द्वारा रुकने के लिए हाथ से संकेत देने के बावजूद यहाँ बसे बस चालक व परिचालक की मंशा पर ही रुकती है खाली सीटें होने पर भी चालक व परिचालक जानबूझकर बस नहीं रोकते! यात्रियों को डग्गामार वाहनो से लखनऊ के लिए टुकड़ो में सफर करना पड़ रहा है शाम के समय यहां निजी टैक्सियों की भरमार रहती है यात्रियों को इन्ही निजी वाहनों से महंगे दामों में सफर करना पड़ रहा है एक ओर देश में नई नई टेक्नोलॉजी लागू है फिर भी आजादी के बाद आज भी निगोहा कस्बे में परिवहन निगम का बस अड्डा यहां के यात्रियों को नसीब नही हो सका निगोहा के व्यापारियों व जागरूक नागरिकों ने पिछले वर्ष निगोहा में रोडवेज बसों का न रुकना व बस स्टैंड के लिए डिप्टी सीएम से शिकायत की थी जिसके बाद निगम के आला आलाधिकारियों ने निगोहा कस्बे में बस स्टैंड चिह्नित करने के लिए दौरा कर आश्वासन दिया था कि जल्द ही बस स्टॉप बनेगा और बसे रुकेंगी लेकिन वक्त गुजरता गया सरकार पांच साल पूरा करने वाली है चुनावी बिगुल भी बज चुका है लेकिन यात्रियों के हालात पहले से ज्यादा बदतर हो गए आज भी कस्बे में बने सांकेतिक प्रार्थना स्टाप पर यात्रियों को वर्षो पुरानी पद्धति अपनाना यानि की बसों को रुकने के लिए हाथ देना ही पड़ेगा इस समय शादी ब्याह आदि मांगलिक कार्य तेजी से हो रहे है ऐसे में यात्रियों की भीड़ बढ़ी है लोग कार्यक्रम में शामिल होने के बाद बस पकड़ने के लिए निगोहा बस स्टैंड पर घण्टो रुकने का संकेत देते रहते हैं लेकिन बसे नही रुकती है ।खासकर शाम से लेकर देर रात तक बसों का रूकना टेढ़ी खीर है।लोग परिवार के साथ छोटे छोटे बच्चों महिलाओं को लेकर बसों के इंतजार में गुमशुम बैठे रहते हैं जबकि निगोहा से रायबरेली प्रयागराज प्रतापगढ़ फतेहपुर चारबाग आलमबाग की सैकड़ों बसे प्रतिदिन गुजरती है इसके अलावा कुछ उपनगरीय बसों का भी संचालन हो रहा है फिर भी यात्रियों को आज भी डग्गामार वाहनो से जान जोखिम में डालकर सफर करना पड़ रहा है सबसे ज्यादा पीड़ा स्कूली बच्चों को होती है बसे न रुकने के चलते छात्र समय से कालेज नही पहुच पाते हैं, इमरजेंसी में बसें न रुकने से यात्री बेबस दिखाई देते हैं शिकायतो के बाद भी यहाँ निगम के चालको व परिचालकों की मनमानी जारी है व्यापार मंडल ने चारबाग से निगोहा तक इलेक्ट्रॉनिक बसों को चलाये जाने की की मांग निगोहा के व्यापारियों व क्षेत्रवासियों ने चारबाग से निगोहा कस्बे तक इलेक्ट्रॉ निक बसे चलाये जाने की जिम्मेदार अधिका रियों से मांग की है।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

error: Content is protected !!