गुलावठी, खबर दृष्टिकोण संवाददाता। इकराम खान
नगर के लारेन्स एकेडमी सीनियर सेकंडरी स्कूल में आयोजित सम्मान समारोह में मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। विद्यालय के डायरेक्टर शोएब मेवाती एवं प्रधानाचार्या सतपाल कौर ने मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रतीक चिन्ह व मेडिल पहनाकर उन्हें सम्मानित किया। प्रधानाचार्या सतपाल कौर ने वार्षिक परीक्षा परिणाम की घोषणा की तथा उत्तीर्ण विद्यार्थयों के उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रधानाचार्या सतपाल कौर ने बताया कि जिन छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया उनमें जानवी, किंजल, रूही वर्मा, नदीम, निमिषा बंसल, माज, दिलजीत सिरोही, अभय प्रताप, अलीना हसन, आसिफ मेवाती, मोहित, भव्यांश आदि शामिल रहे। इस मौके पर विद्यालय के संस्थापक सहजूद्दीन मेवाती, प्रबंधक सहीमुद्दीन मेवाती, शिवांगी अहलावत आदि मौजूद रहे।
गुलावठी के लारेन्स एकेडमी में मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित करते हुए प्रधानाचार्या सतपाल कौर।
