एक ही परिवार से पिता पुत्र पत्नी सहित लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत
*खबर दृष्टिकोण विकास दीक्षित*
*संसारपुर खीरी।* थाना मैलानी क्षेत्र के गोला-खुटार मार्ग पर टेढ़वा पिकेट से कुछ दूरी पर मंगलवार को एक रोडवेज बस ने 2 बाइकों को टक्कर मार दिया । जिसमें 6 लोग घायल हो गये । घटना की सूचना मिलने पर तुरंत ही मौके पर थाना मैलानी की संसारपुर चौकी पुलिस पहुंची और सभी घायलों को उपचार हेतु गोला सीएचसी पहुंचाया । गोला सीएचसी में 4 को मृत घोषित कर दिया गया। 4 लोगों की मौत से अस्पताल परिसर में चीख-पुकार मची गयी । यह हादसा ड्राइवर को झपकी आने से हुआ । प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसे में शिवकुमार (35) उसकी पत्नी राधा(30), व 8 वर्ष का बेटा वेदांश और पिता रामऔतार (55) की मौत हो गयी । इसके अलावा बेटी शिवी(6) और दाताराम घायल है , जिसका इलाज गोला सीएचसी में चल रहा है। यह सभी भीरा थाना क्षेत्र के शाहपुर गाँव के रहने वाले थे।घटना करीब 4 बजे की बताई जा रही है । जब मैलानी थाना क्षेत्र के संसारपुर निवासी नत्थूलाल की पत्नी विद्यादेवी का देहांत हो गया था। जिसमें उनकी बेटी के ससुराल से उनके दामाद और पिता आये हुए थे । अंतिम संस्कार के बाद यह सभी लोग अपने गांव की ओर बाइक से लौट रहे थे । गोला की ओर उत्तराखंड जाने वाली रोडवेज बस जा रही थी कि टेढ़वा पिकेट के पास बाइक सवारों को टक्कर मार दी । बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी जबरदस्त हुई कि बाइक सवार दूर जा गिरे और सामान बिखर गया । हादसे में एक बच्ची सड़क पर रोती नजर आयी ।