खबर दृष्टिकोण आलमबाग |कृष्णा नगर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली एक महिला से साइबर जालसाजों ने फिलिप कार्ड कम्पनी से पैसा वापसी के नाम पर गूगल पेय से कई बार में उसके अन्य बैंक खाते से 1,56,795 रूपये हडप लिए। अपने संग धोखाधड़ी का एहसास होने पर पीडिता ने साइबर सेल समेत स्थानीय थाने में पुलिस से लिखित शिकायत की है।
कृष्णा नगर कोतवाली क्षेत्र के डीएस 17, सेक्टर-डी, एलडीए कालोनी में रहने वाली पीडिता नीलम गुप्ता पुत्री स्व गया प्रसाद गुप्ता ने बताया कि उन्होंने बीते 15 अगस्त को फिल्प कार्ड कम्पनी से एक बैग मंगवाया था जो पसन्द न होने के कारण उन्होंने उसका रिटर्न मोबाइल फिल्म कार्ड एप के माध्यम से किया। पीडिता के मुताबिक पैसा रिफण्ड नहीं आने पर उन्होंने बीते 24 अगस्त को फिलिप कार्ड कम्पनी के मोबाइल फोन पर काल किया । आरोप है कि उसे इजराइल राज नामक व्यक्ति ने एक गूगल नम्बर दिया । जिस पर उन्होंने 9999 रूपये व 49,852 रूपये व 19,999 रूपये तथा दूसरा तारक मण्डल नामक व्यक्ति जिसमें 29,852 रूपये व 47,093 रूपये फिल्प कार्ड का रूपया वापस करने के नाम पर धोखाधडी से गूगल पेय करवाया। वही पीडिता के अनुसार साइबर जालसाजों ने उनके एसबीआई बैंक व बैंक आफ बडोदा खाते से 1,56,795 रूपये हडप लिए। फोन पर बात चीत करने पर जालसाज ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है। जिसकी जानकारी होने पर पीडिता ने साइबर सेल समेत स्थानीय थाने में पुलिस से लिखित शिकायत की। पुलिस के मुताबिक पीडिता की शिकायत पर धोखाधड़ी व आईटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है |