खबर दृष्टिकोण: अनुराग मिश्रा
गोला गोकर्णनाथ खीरी। गोला तहसील सभागार में प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) व जिलाधिकारी, खीरी के आदेश के अनुपालन में संचारी रोग नियन्त्रण अभियान एवं दस्तक अभियान पूरे जनपद में चलाये जाने के सम्बंध में तहसील गोला के सभागार में सोमवार को अपरान्ह 03.00 बजे एक बैठक आहूत की गयी । जिसमें तहसील सभी विभागों के तहसीलस्तर के अधिकारी उपस्थित हुये खण्ड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) / (कृषि), प्रभारी चिकित्साधिकारी, अधिशासी अधिकारी, न.पा.प./ नगर पंचायत, खण्ड शिक्षाधिकारी आदि उपस्थित रहे। संचारी रोग नियंत्रण अभियान” दिनॉक 01अप्रैल से 30 अप्रैल तक दस्तक अभियान चलाया जाएगा जो 10 अप्रैल से 30 अप्रैल के मध्य संचालित किया जाना है। उपरोक्त बैठक में उपस्थित सभी अधिकारीगण से संचारी रोग व दस्तक के सम्बंध में चर्चा की गयी। जिसमें सभी विभागों के अधिकारियों द्वारा संचारी रोग के सम्बंध में घर-घर जाकर साफ-सफाई, शुद्ध पेयजल के सम्बंध में लोगों में जागरूकता लाये जाने के सम्बंध में प्रेरित किया जाना है।
