बिना कार्यवाई बैरंग लौटी एलडीए टीम।
आलमबाग सवांददाता खबर दृष्टिकोण। आशियाना क्षेत्र के सालेह नगर में शनिवार दोपहर भूखंड संख्या 3 /15 को अतिक्रमण मुक्त कराने जीसीबी व स्थानीय पुलिस एवं पीएससी बल संग पहुंची एलडीए टीम को किसानो के विरोध के आगे झुकना पड़ा और बिना कोई कार्यवाई किये बैरंग वापस लौटना पड़ा इस दौरान किसान महिलाओ ने एलडीए सहायक अभियंता पर दुर्व्यवहार करने और भद्दी भद्दी गलियां देने का भी आरोप लगाया। घंटो चले विवाद के बाद आख़िरकार एलडीए टीम को किसानो के आगे झुकना पड़ा और बिना किसी कार्यवाई के बैरंग वापस लौटना पड़ा। किसान ने अमर सिंह ने बताया कि एलडीए किसान की जमीन को अपना बता उस पर प्रॉपर्टी डीलरों को कब्ज़ा कराने के फ़िराक में जबरन कब्ज़ा लेना चाहती है जबकि उस जमीन के भू स्वामी डॉ अनिल,इमरती लाल,जगदीश समेत कई अन्य का कब्ज़ा है एलडीए ने मुआवजा नहीं दिया और उस भूखंड को अपना बता रही है और बार बार उस पर कब्ज़ा करने के फ़िराक में जेसीबी लेकर आ जाती है। वहीँ एलडीए के सहायक अभियंता अजय गोयल ने बताया कि उक्त जमीन ले आउट में एलडीए की है जिसका नक्शा भी बना हुआ इसके बावजूद अपने को किसान बताने वाले एलडीए की भूखंड पर जबरन अतिक्रमण कर अपना कब्ज़ा बनाये हुए है जल्द ही पूरी तैयारियों संग भूखंड को अतिक्रमण मुक्त करा लिया जायेगा।