स्पीड ब्रेकर के न होने से हुई दुर्घटना
खबर दृष्टिकोण:- पुष्पेन्द्र कनौजिया।
पिपरिया धनी। पिपरिया धनी क्षेत्र के गांव साहबगंज में पंडित दीनदयाल उपाध्याय कन्या इंटर कॉलेज के सामने एक सड़क दुर्घटना में युवक की मौत हो गई।
साहबगंज गांव के रहने वाले प्रमोद कुमार (34) पुत्र जयपाल गुरुवार शाम लगभग 8:30 बजे अपने रिश्तेदार को ड्राप करने सड़क पर आए थे। गांव के लोगों ने बताया कि प्रमोद कुमार गोला रोड मोहम्मदी पर बने दीनदयाल उपाध्याय कन्या इंटर कॉलेज के तरफ रोड की पटरी से नीचे खड़े थे, कि अचानक एक अनियंत्रित बाइक UP31BB7120 प्रमोद कुमार से जा टकराई, जिससे प्रमोद कुमार बुरी तरह घायल हो गए, बाइक ड्राइवर भी जख्मी हो गया। बाइक सवार ड्राइवर की पहचान परेली के विवेक कश्यप के रूप में हुई। लोगों ने उन दोनों को एंबुलेंस की सहायता से सीएचसी मोहम्मदी पहुंचाया मोहम्मदी ट्रामा सेंटर में प्रमोद कुमार को मृत घोषित कर दिया। वही बाइक ड्राइवर का इलाज लखनऊ में चल रहा है।
प्रमोद कुमार की माता सदासुख देवी के चार पुत्र हैं लेकिन एक पुत्र व पति बहुत पहले इस दुनिया में नहीं रहे। और दो पुत्रों की सादी हो गई , सभी लोग अलग-अलग रह रहे है। एक प्रमोद ही अपनी मां का इकलौता सहारा था। जो दुर्घटना के बाद इस दुनिया में नहीं है। शुक्रवार सुबह रेहरिया पुलिस चौकी इंचार्ज सुरेश चंद्र राजेश दीवान वक्त सिपाहियों के साथ प्रमोद के घर पहुंच कर प्रमोद के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया।
बताते चलें प्रमोद कुमार कांग्रेस पार्टी अनुसूचित समाज के जिला उपाध्यक्ष थे, बता दे कि ग्राम साहबगंज में गोला शाहजहांपुर मार्ग पर पिछले कई वर्षों से हर दिन सड़क दुर्घटना एक चिंता का विषय बनी हुई है जिसमें बच्चे बूढ़े और जवान आए दिन दुर्घटना का शिकार होते रहते हैं कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार से पहले पता नहीं कितने लोग सड़क दुर्घटना में अपनी जान गवा चुके है लेकिन आज तक शासन प्रशासन ने सड़क पर टेबल टॉप का निर्माण करवाने की कोशिश नहीं की, SH 93 गोला से शाहजहांपुर तक हर कसबे और गांव के पास तीन-तीन टेबल टॉप का निर्माण कराया गया गांव में रोड पर ही पंडित दीनदयाल उपाध्याय कन्या इंटर कॉलेज है, जिस कारण गांव से स्कूली छात्राओं का स्कूल में जाना स्कूल से गांव में आना लगा रहता है। स्पीड ब्रेकर ना होने से पहले भी कई दुर्घटना हो चुकी हैं इस कारण प्रमोद कुमार ने स्पीड ब्रेकर बनाने के लिए कई बार शासन प्रशासन को लेटर भी लिखा लेकिन शासन प्रशासन इस बात पर कोई भी कार्रवाई नहीं की। गांव के लोगों का कहना है अगर स्पीड ब्रेकर होता तो शायद अनियंत्रित बाइक से इस प्रकार का हादसा टल जाता।
एसडीएम ने कहा खुद ही बना लो स्पीड ब्रेकर
पिपरिया धनी। आज जब इस बारे में बात एसडीएम मोहम्मदी से की तो एसडीएम मोहम्मदी डाक्टर अवनीश कुमार गांव के शिवसेवक से कह दिया, कि अगर ऐसा है तो आप लोग खुद स्पीड ब्रेकर बना लीजिए, शिवसेवक समेत गांव के तमाम लोग अपने गांव के लोगों की सुरक्षा को लेकर खुद ही मौरंग सीमेंट गिटी खरीद कर रोड गोला मोहम्मदी रोड पर ब्रेकर बनाने लगे।