Breaking News

ग्राम सभा इटौव्वा मे बालू का भारी मात्रा में खनन जारी

 

 

 

जमीनें खोदकर समुद्र बना रहे खनन माफिया

लहरपुर(सीतापुर)- लहरपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम इटौव्वा में खनन माफ़ियायो द्वारा बालू का भारी मात्रा में खनन जारी है ।
जहाँ एक तरफ सूबे की योगी सरकार स्वछ पर्यावरण का प्रसंग सात्विक करती है तो वही इसके उलट इटौव्वा में अवैध बालू खनन कर पर्यावरण के विनाश में लगे है।जिस पर न ही सीतापुर जिले के अधिकारियों की नजर पड़ती है और न ही लहरपुर के अधिकारियों की नजर पड़ती है।बालू से लदी ओवरलोडिंग ट्रालियां लहरपुर नगर ही नही वरन जिस क्षेत्र से गुजर जाती है वहाँ दहशत का माहौल पैदा हो जाता है क्यों कि उसके उठते बौनट से एक्सीडेंट का खतरा व सरकार द्वारा बनाई गई रोडो की विनाशकारी विभीषिका का दर्शा रही है अब वह दिन दूर नही है कि जिस दिन खनन माफ़ियायो द्वारा अवैध खनन कर मानव धरती विहीन हो जाएगा और केवल माफ़ियायो द्वारा खुदाई की गई जगह मात्र बचेगी और मानव जीवन का अंत भी निश्चित हो सकता है।शाशन प्रशासन को सार्वभौमिक भूमिका के साथ इन खनन माफ़ियायो पर विधिक कार्यवाही सुनिश्चित करनी होगी और योगी सरकार को भी इन खनन माफ़ियायो पर सख्त से सख्त कार्यवाही करनी होगी अन्यथा यह भारत देश की पावन कहे जाने वाली माटी का खोदान कर पर्यावरण खत्म करने में कोई कसर नही छोड़ेंगे।
सवाल यह उठता है कि आखिर प्रशासन की आंखों पर पर्दा क्यों पड़ा है?मानक से विपरीत खनन एक दिन उत्तर प्रदेश के लहरपुर इटौव्वा ही नही अपित समूचे भारत वर्ष को नष्ट करने में सहायक हो सकता है।
सूत्रों के अनुसार लहरपुर तहसील क्षेत्र के लेखपाल इन खनन माफ़ियायो पर कार्यवाही करने से गुरेज करते है और खनन एक बड़ा भू भाग पर्यावरण नष्टकारी विभीषिका की गर्त में चला जायेगा।

About Author@kd

Check Also

पुलिस व गौ तस्करों में हुई मुठभेड़, गौ वध हत्यारे के पैर में पुलिस की लगी गोली, साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार 

    पुलिस ने मौके से एक बाइक, एक अवैध तमंचा, कारतूस, जानवर काटने के …

error: Content is protected !!