Breaking News

मियाँगंज अस्पताल में जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि ने दस क्षय रोगियों को गोद लेकर पोषण पोटली दी

 

 

ख़बर दृष्टिकोण उन्नाव संवाददाता अजीत कुमार यादव

 

उन्नाव मियाँगंज विकास खण्ड में वर्ल्ड हेल्थ पार्टनर्स के प्रयासों से टीबी मुक्त पंचायत की ओर अग्रेषित 13 ग्राम पंचायतों में सम्मिलित ग्राम पंचायत कूरेमऊ,बसोखा मोहम्मदपुर,चम्पतपुर,आसीवन तरफ पश्चिम के दस क्षय रोगियों को समाजसेवी एवं जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि शुजाउर रहमान सफवी शुजा ने गोद लिया और पूर्ण रूप से स्वस्थ होने तक अलग से पोषण पोटली उपलब्ध कराने की सौगंध ली व चिकित्सा प्रभारी डॉ नितिन कुमार श्रीवास्तव के साथ पोषण पोटली प्रदान की और मरीजों को सम्पूर्ण इलाज व बेहतर खानपान के लिए समझाया । इस अवसर पर डॉ अखिलेश मिश्र,वरिष्ठ उपचार पर्वेक्षक रामप्रकाश यादव,ब्लॉक कोऑर्डिनेटर शिवम मिश्र,विवेक मिश्र,समाजसेवी शीबू अहमद,साकिब अफसार,अयान सहित अन्य लोग उपस्थित रहे । वरिष्ठ उपचार पर्वेक्षक रामप्रकाश यादव ने बताया आज दस मरीजों को गोद दिया गया है कुल छियानबे मरीजों को अलग अलग जनप्रतिनिधियों द्वारा गोद लिया जायेगा वहीं मरीजों को प्रतिमाह ईलाज चलने तक सरकार की ओर से एक हजार रुपये दिये जा रहे हैं ।

About Author@kd

Check Also

यूपी भारत का ग्रोथ इंजन” कार्यक्रम में विधायक ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां

    ख़बर दृष्टिकोण उन्नाव संवाददाता अजीत कुमार यादव   उन्नाव सफीपुर विकास खंड सभागार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!