ख़बर दृष्टिकोण उन्नाव संवाददाता अजीत कुमार यादव
उन्नाव मियाँगंज समाजवादी पार्टी के मुखिया एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर चलाये जा रहे पीडीए पंचायत के क्रम में सफीपुर विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर गौरिया कला,सेक्टर मुंडा,सेक्टर कुरसठ ग्रामीण,सेक्टर देवगांव,सेक्टर ददलहा,सेक्टर मवई भान में सफीपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी रामबरन कुरील ने पीडीए पंचायत का आयोजन किया । पीडीए पंचायत कार्यक्रम में जुट रहे जनसमूह को सम्बोधित कर रामबरन कुरील ने कहा पीडिए के माध्यम से हम सबके नेता अखिलेश यादव सभी वर्गों को साथ लेकर चल रहे हैं सभी के सुख दुःख में कोई खड़ा है तो सपा मुखिया अखिलेश यादव खड़े हैं वही दलितों अल्पसंख्यको पिछड़े व अगड़ों की आवाज को लगातार उठा रहे हैं । वर्तमान सरकार लोगों के हक को छीनने का काम कर रही है । जहां आवश्यकता हो रामबरन कुरील को याद करें आपका बेटा आपके साथ है । इस अवसर पर भारी संख्या में पीडीए के लोग उपस्थित रहें और कार्यक्रम को गम्भीरता से सुना ।



