Breaking News

सपा मुखिया के निर्देश पर रामबरन कुरील ने किया पीडीए पंचायत का आयोजन 

 

 

ख़बर दृष्टिकोण उन्नाव संवाददाता अजीत कुमार यादव

 

उन्नाव मियाँगंज समाजवादी पार्टी के मुखिया एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर चलाये जा रहे पीडीए पंचायत के क्रम में सफीपुर विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर गौरिया कला,सेक्टर मुंडा,सेक्टर कुरसठ ग्रामीण,सेक्टर देवगांव,सेक्टर ददलहा,सेक्टर मवई भान में सफीपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी रामबरन कुरील ने पीडीए पंचायत का आयोजन किया । पीडीए पंचायत कार्यक्रम में जुट रहे जनसमूह को सम्बोधित कर रामबरन कुरील ने कहा पीडिए के माध्यम से हम सबके नेता अखिलेश यादव सभी वर्गों को साथ लेकर चल रहे हैं सभी के सुख दुःख में कोई खड़ा है तो सपा मुखिया अखिलेश यादव खड़े हैं वही दलितों अल्पसंख्यको पिछड़े व अगड़ों की आवाज को लगातार उठा रहे हैं । वर्तमान सरकार लोगों के हक को छीनने का काम कर रही है । जहां आवश्यकता हो रामबरन कुरील को याद करें आपका बेटा आपके साथ है । इस अवसर पर भारी संख्या में पीडीए के लोग उपस्थित रहें और कार्यक्रम को गम्भीरता से सुना ।

About Author@kd

Check Also

यूपी भारत का ग्रोथ इंजन” कार्यक्रम में विधायक ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां

    ख़बर दृष्टिकोण उन्नाव संवाददाता अजीत कुमार यादव   उन्नाव सफीपुर विकास खंड सभागार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!