Breaking News

बुआ घर जा रहे थे युवक, सड़क हादसे में दोनों की दर्दनाक मौत

 

 

खबर दृष्टिकोण जुम्मन अली

 

खड्डा, कुशीनगर। हनुमानगंज थानाक्षेत्र के एक ही गांव निवासी दो अजीज दोस्तों की पिपराइच-गोरखपुर रोड पर निर्माणाधीन ओवर ब्रिज के समीप खड़ी जेसीबी में भीषण टक्कर में दोनों की जान चली गई। स्थानीय पुलिस दोनों शवों को शिनाख्त के बाद पीएम के लिए भेज दिया। ईद पर्व के बाद दोनों युवकों की शादी की तैयारी मातम में बदल गई। घर वालों के चीख पुकार से गांव में मातम छा गया।

    बता दें हनुमानगंज थाना क्षेत्र के खेमनछपरा गांव निवासी कलीमुल्लाह अंसारी के छोटे लड़के सिजारत (23) अपने गांव के ही दोस्त तशौवर (24) को साथ लेकर मोटरसाइकिल से बुधवार की शाम 5 बजे घर से अपने बुआ के घर पिपराइच के लिए निकला। पहले अपने दोस्त की बुआ के घर डोमन पट्टी गांव गए और वहां सबसे मिल जुलकर पिपराइच के लिए निकल लिए। ज्यों ही पिपराइच और गोरखपुर के बीच पहुंचे, निर्माणाधीन ओवरब्रिज के समीप सामने की तेज रोशनी से उनका संतुलन बिगड़ गया और बाइक खड़ी जेसीबी में जा टकराई। टक्कर इतना भीषण था कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और दोनों युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची गोरखपुर जिले की पिपराइच पुलिस मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दी और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोरखपुर भेज दिया। इधर मौत की खबर सुनते ही दोनों मृतक युवकों के घर वालों का रो- रोकर बुरा हाल है। घर पर ईद पर्व को लेकर खुशियां मनाई जा रही थी और उसके बाद ही दोनों की शादी तय थी, इन तमाम खुशियों पर ग्रहण लग गया और अब परिवार में मातम पसरा है।

About Author@kd

Check Also

स्कूल के अंदर से पुस्तके लेने का दबाव

    खबर दृश्टिकोण मंसूर अहमद संवाददाता लखनऊ   फीस के लिए क्लास से बाहर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!