*खबर दृष्टिकोण हापुड़ जिला संवादाता मोनिश खान*
उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला न्यू शिवपुरी में मंगलवार को एक अनोखी घटना देखने को मिली। जहाँ एक खाली पड़े गोदाम की छत पर अचानक एक सांड चढ़ गया। इससे आसपास के क्षेत्र के लोगों में अफरा तफरी मच गई। जैसे ही आस पास के लोगों ने उसे भगाने की कोशिश की। तो वह आक्रामक हो गया और हमले करने लगा। डरे-सहमे लोगों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शिवपुरी के रहने वाले मनोज नें बताया कि पास में बने गोदाम का दरवाजा मंगलवार को खुला था। इसी दौरान एक आवारा सांड गोदाम के अंदर घुस आया और सीढ़ियों के रास्ते छत तक पहुंच गया। जब घरवालों ने छत पर सांड जाता देखा तो उनके होश उड़ गए।उन्होंने उसे भगाने की कोशिश की, लेकिन सांड गुस्से में आकर हमला करने लगा।घबराकर परिवार सहित मोहल्ले के लोग छत से नीचे भागे और खुद को बचाया । इसके बाद आसपास के लोगों ने भी सांड को नीचे उतारने की कोशिश की।हालांकि, इस दौरान वह और ज्यादा आक्रामक हो गया डर के मारे कोई भी उसके पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था। घंटों तक छत पर सांड का आतंक जारी रहा।जिससे पूरे मोहल्ले में अफरातफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही नगर पालिका की टीम मौके पर पहुंची। टीम के कर्मचारियों ने कई घंटों की मशक्कत के बाद सांड को किसी तरह नगर पालिका कर्मियों ने छत पर चारा डालकर और लाठी-डंडों की मदद से सांड को नीचे लाने की कोशिश की। समाजसेवी विक्की शर्मा के द्वारा हाइड्रा मशीन बुलाकर सांड को नीचे उतरवाया। उनका रीतिक त्यागी, राजा, अनुज कुमार, संजय त्यागी, राहुल शर्मा आदि के सहयोग से उतारा गया मोहल्ले निवासियों का कहना हैं कि नगर पालिका क्षेत्र में छुट्टा जानवरों ने इस तरह की परेशानी खड़ी की हैं।इससे पहले भी कई बार आवारा पशु लोगों पर हमला कर चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई स्थायी समाधान नहीं निकला है।स्थानीय लोगों का कहना है कि मोहल्ले और आसपास के इलाकों में आवारा जानवरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। ये न सिर्फ लोगों पर हमला कर रहे हैं, बल्कि किसानों की फसलों को भी भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं।
