खबर दृष्टिकोण संवाददाता सुनील मणि
नगराम थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम करोरवा में पिछले दिनों दिनांक 7 दिसंबर को रात को भोजन करने के बाद मानसिक विक्षिप्त वृद्ध लापता हो गया था पारिवारिक जनों ने काफी खोजबीन की किंतु उसका पता नहीं चला था आज दिनांक 9, 12,23 को मानसिक रूप से पागल वृद्ध भग्गू का शव उम्र लगभग 58 वर्ष गांव के बाहर उत्तर झील के नाले में मिला पारिवारिक जनो ने बताया कि उनके दिमाग की हालत ठीक नहीं थी। लड़के सुधीर कुमार की तहरीर के अनुसार नगराम थाने में गुमशुदगी की सूचना दी गई थी। आज ग्रामीणों द्वारा शव देखे जाने की सूचना देने के बाद मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी निरीक्षक ने डेड बॉडी का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और अग्रिम कार्रवाई में जुटे, भग्गू की उम्र लगभग 58 वर्ष है। घर में पत्नी व तीन पुत्र हैं।
