नगर निगम को पत्रावली जारी कर लगाईं फटकार दो माह में नहीं प्रस्तुत नहीं की जा सकी जाँच रिपोर्ट
खबर दृष्टिकोण लखनऊ | लखनऊ नगर निगम जोन आठ क्षेत्रा अंतर्गत ट्रांसपोर्ट नगर के भवन संख्या डी 1/153 व डी 1/154 के भवनकर निर्धारण मामले में हुए वित्तीय घोटालो को लेकर मार्च माह में संजय तिवारी द्वारा राज्यमंत्री विज्ञानं एवं प्रौधौगिकी इलेक्ट्रोनिक्स तथा सूचना प्रौधौगिकी अजीत पाल से शिकायत किया था जिसपर जाँच का आदेश जारी कर जाँच आख्या प्रस्तुत करने का निर्देश जारी किया गया था लेकिन विभाग के सुस्त रवैये के कारण दो माह बाद भी जाँच रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं किया गया | विभाग के इस रवैये से नाखुश उत्तर प्रदेश शासन के संयुक्त सचिव कल्याण बनर्जी ने अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए विभाग को पत्रावली जारी कर एक हफ्ते में कर अनियमिताओ को लेकर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने का पुनः आदेश जारी किया है |
