*खबर दृष्टिकोण हापुड़ से जिला संवादाता मोनिश खान*
उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के जरौठी रोड पर स्थित एक लकड़ी के गोदाम में रविवार की दोपहर अचानक भीषण आग लग गई। आसपास के लोगों ने धुएं को देखा तो दमकल विभाग और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची । दमकल कर्मियों ने करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर कापू पाया जानकारी के अनुसार यह घटना रविवार की दोपहर करीब एक बजे के आसपास की हैं। जहाँ जरौठी रोड पर स्थित लड़की गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई।गोदाम से धुआं निकलते देख आसपास के लोगों ने गोदाम संचालक इंद्रलोक कालोनी निवासी विकास अग्रवाल और दमकल केंद्र पर दी। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया दमकल विभाग की 3 गाड़ियां शुरू में आग बुझाने के लिए पहुंची।लेकिन आग इतना भयंकर रूप ले चुकी थी कि बुझने का नाम ही नहीं ले रही थी।दमकल विभाग के लिए यह आग बुझाना एक चुनौती की तरह बन गया था।जिसको देखते हुए दमकल विभाग ने एक के बाद एक गाड़ियों की मदद से लकड़ी के गोदाम में लगी आग पर काबू पाने अथक प्रयास जारी रखा सीएफओ मनु शर्मा ने बताया कि दोपहर आग लगने की सूचना उनके पास आई।जिसके बाद दमकल विभाग की गाड़ियां और जेसीबी मौके पर भेजी गई। जेसीबी से पहले गोदाम की दीवार तोड़कर अंदर प्रवेश किया गया। जिसके बाद लकड़ियों का हटाया गया।जिससे आग को भड़कने से रोका गया और फिर गाड़ियों की मदद से दमकल विभाग नें आग पर काबू पाने में सफल रहा दमकल विभाग के सीएफओ मनु शर्मा ने बताया कि, ‘आगजनी की घटना पर काबू पा लिया गया है।अभी तक प्रारंभिक तौर पर किस तरह की कोई जनहानि घटित नहीं हुई है। संभवत शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की घटना हुई है। हालांकि गोदाम में रखी लाखों रुपए की लकड़ी पूरी तरीके से जलकर खाक हो चुकी है. अभी कितने का नुकसान हुआ है इसका भी आकलन करना संभव नहीं है।



