Breaking News

उपजिलाधिकारी के निरीक्षण में नदारद मिले स्वास्थ्य कर्मी

 

मोहनलालगंज लखनऊ

 

मोहनलालगंज तहसील क्षेत्र में उपजिलाधिकारी हनुमान प्रसाद के औचक निरीक्षण पर स्टाफ में मचा हड़कंप प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र निगोहा में चिकित्सक सहित 17 स्वास्थ्य कर्मियों में 6 मौजूद बाकी नदारद निगोहा मंगलवार को मोहनलालगंज के एसडीएम हनुमान प्रसाद ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र निगोहा व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दखिना शेखपुर का औचक निरीक्षण किया । इस दौरान दोनों केंद्रों पर चिकित्सीय स्टॉप अनुपस्थित मिला दखिना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर एसडीएम के निरीक्षण के दौरान केंद्र पर 2 मरीज भर्ती पाए गए जबकि 8 से 10 लोग उपचार हेतु चिकित्सक की प्रतीक्षा में बैठे मिले एसडीएम करीब 10 मिनट तक स्वास्थ्य केंद्र में रहे इस दौरान उन्होंने वहां बैठे कुछ मरीजों से भी बातचीत करते हुए पूरी व्यवस्था देखी वहीं एसडीएम के आने की सूचना से स्टाफ में हड़कंप मच गया मंगलवार की सुबह एसडीएम करीब 9 बज कर 10 मिनट पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दखिना शेखपुर पहुंचे , जहां चिकित्सक स्टाफ गैरहाजिर मिला मौके पर एक महिला कर्मचारी मिली उसके द्वारा अपने आपको दाई बताया गया वहां मौजूद मरीजों से एसडीएम द्वारा चिकित्सकों की जानकारी ली गई तो लोगों ने बताया कि सोमवार की शाम से अभी तक कोई चिकित्सक उन्हें देखने नहीं आया निगोहा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण सुबह करीब 9:45 बजे एसडीएम द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान वहां भी चिकित्सक नदारद मिले उपजिलाधिकारी मोहनलालगंज हनुमान प्रसाद ने बताया कि रजिस्टर के मुताबिक निगोहा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर 17 कर्मचारी कार्यरत हैं जबकि मौके पर पांच ही कर्मचारी मौजूद मिले स्वास्थ्य केंद्र पर लगभग एक दर्जन से अधिक लोग उपचार के लिए चिकित्सक का इंतजार कर रहे थे एसडीएम ने अस्पताल के सभी कमरों में जाकर चेक किया स्वास्थ्य केंद्र में व्यापक प्रबंध करते हुए सफाई व्यवस्था पर भी ध्यान दें इस दौरान एसडीएम ने कहा की ड्यूटी में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी । एसडीएम ने ड्यूटी के प्रति लापरवाही बरतने वालोें पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए एसडीएम मोहन लालगंज में इस दौरान निगोहा सहित रत्नापुर पूरहिया सहित खुदी खेड़ा के प्राइमरी विद्यालयों का निरीक्षण किया जहां संतोषजनक रहा हालांकि निगोहा के प्राथमिक विद्यालय में छात्रों की कमी होने को लेकर क्षेत्र में जाकर अभिभावकों से बातचीत करने को कहा गया

About Author@kd

Check Also

पुलिस व गौ तस्करों में हुई मुठभेड़, गौ वध हत्यारे के पैर में पुलिस की लगी गोली, साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार 

    पुलिस ने मौके से एक बाइक, एक अवैध तमंचा, कारतूस, जानवर काटने के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!