अजय सिंह जिला संवाददाता सीतापुर
सीतापुर जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में वर्तमान में गतिमान सड़क सुरक्षा अभियान में अब तक विभिन्न विभागों द्वारा किये गये कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश दिये कि शासनादेश में उल्लिखित निर्देशानुसार अभियान को पूर्ण मनोयोग से संचालित किया जाये। उन्होंने कहा कि लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ उन्हें सड़क सुरक्षा के नियमों के विषय में जानकारी दी जाये। साथ ही दुर्घटना बहुल्य स्थलों एवं ब्लैक स्पाट को चिन्हित कराते हुये उन पर प्रभावी कार्यवाही की जाये, जिससे दुर्घटनाओं में कमी आ सके। जिलाधिकारी ने सभी विद्यालयों में पब्लिक एड्रेस सिस्टम स्थापित कराने के निर्देश दिये। व्यापार मण्डलों से वार्ता करके अतिक्रमण हटवाये जाने हेतु भी निर्देशित किया। साथ ही कड़े निर्देश दिये कि कार्यों को पूरी गम्भीरता के साथ किया जाये तथा समय से सूचनाएं प्रेषित की जायें।
जिलाधिकारी ने वाल पेंटिंग एवं पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से सड़क सुरक्षा के उपायों का व्यापक प्रचार-प्रसार कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अवैध रूप से संचालित स्टैण्ड, पार्किंग स्थल तत्काल बन्द कराते हुये स्टैण्ड एवं पार्किंग स्थल का उचित प्रबंध किये जाने हेतु निर्देश दिये। सड़क के किनारे अनावश्यक रूप से बड़े वाहन खड़े न किये जाये, यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये। उन्होंने कहा कि नगर क्षेत्र में संचालित सभी ई-रिक्शा हेतु यूनिक नम्बर आवंटित कर उन पर प्रदर्शित कराये जाये, जिससे दुर्घटना या अन्य स्थितियों में आसानी से संबंधित ई-रिक्शे का विवरण आसानी से प्राप्त किया जा सके।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अक्षत वर्मा, अपर जिलाधिकारी राम भरत तिवारी, अपर पुलिस अधीक्षक डा0 राजीव दीक्षित, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 मधु गैरोला, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजीत कुमार, ए0आर0टी0ओ0 उदित नारायन पाण्डेय सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
