मोहनलालगंज लखनऊ
निगोहां क्यूब रूट्स और लखनऊ-रायबरेली टोलवे लिमिटेड निगोहां टोल प्लाजा के द्वारा विकास खण्ड मोहनलालगंज की ग्राम पंचायत भद्दी सिर्ष में स्थित जूनियर हाईस्कूल में एक निःशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र स्थापित किया गया है बुधवार को केंद्र का उद्घाटन एसपी ग्रामीण हृदेश कुमार एवं उप-आयुक्त आवास विकास लखनऊ डॉ शुभी सिंह द्वारा फीता काट कर किया गया कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र मे कंपनी द्वारा 10 कंप्यूटर 11 कंप्यूटर चेयर और टेबल 10 यू पी एस CCTV कैमरा इंटरनेट कनेक्शन एक AC फुल टाइम कंप्यूटर शिक्षक व्हाइट बोर्ड तथा अन्य सामग्री उपलब्ध कराई गयीं हैं क्यूब हाइवेज के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट श्री शिबाशीस साहू ने बताया कि इस विद्यालय में निःशुल्क कंप्यूटर सेंटर स्थापित होने से इस विद्यालय के छात्र-छात्राओ सहित इस गांव तथा आस पास के सभी गांव के छात्र – छात्राओ को निःशुल्क कंप्यूटर ट्रेनिंग का लाभ मिलेगा गांव के अन्य युवक तथा युवतियाँ भी निःशुल्क कंप्यूटर ट्रेनिंग का लाभ ले सकेंगी बता दें कि बीते 6 मई 2023 को तत्कालीन उपजिला धिकारी मोहनलालगंज डॉ. शुभी सिंह के सुझाव पर क्यूब हाइवेज के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट शिबाशीस साहू सहित श्रीमती शुभी सिंह अनुरुद्ध सिंह परियोजना प्रमुख लखनऊ-रायबरेली टोलवे लिमिटेड तथा अन्य कर्मचारियों के साथ विद्यालय परिसर का निरिक्षण किया गया था जिसमें ग्राम प्रधान विद्यालय के प्रधानाचार्या शिक्षक गण स्थानीय सरकारी अधिकारी और गांव के लोगों के साथ इस विद्यालय को एक आदर्श विद्यालय बनाने के लिए विस्तृत चर्चा की गयी थी परियोजना प्रमुख अनुरुद्ध सिंह के द्वारा इस गांव के साथ – साथ आस पास गांव के विद्यार्थियों से अपील किया गया कि ज्यादा से ज्यादा बच्चे बेसिक कंप्यूटर प्रशिक्षण के लिए इस केंद्र में रजिस्ट्रेशन करायें और इस ब्यवस्था का लाभ उठायें।
इस कार्यक्रम में कंपनी के कर्मचारी के साथ-साथ मैनेजर (टेक) एन.एच.ए.आई सुजोत गुप्ता रेसिडेंस इंजीनियर एस.ए इंफ़्रा वी.के.जैन ग्राम प्रधान भद्दी खेड़ा व विद्यालय के प्रधानाचार्या शिक्षक छात्र छत्राये मौजूद रहे