खबर दृष्टिकोण हापुड़ से जिला संवादाता मोनिश खान
उत्तर प्रदेश जनपद हापुड़ धोलाना थाना क्षेत्र के एमजी रोड खिचरा इंडस्ट्री एरिया में अनेकों प्रकार के प्लांट जो कि अवैध तरीके से संचालित हैं
जिनके विरुद्ध में भारतीय किसान संगठन ने पहले भी जिला अधिकारी महोदया को ज्ञापन सौप चुके हैं इसमें टायर और प्लांट केमिकल आदि नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं जैसे की भूमि में बोर विल द्वारा गंदगी जमीन में जा रही है केमिकल प्लांट वेस्टीज फेंक रहे हैं जिससे क्षेत्र में बीमारी घर-घर फैल रही है आए दिन मजदूर किसान व अन्य गरीब तबके के लोग किसी ने किसी बीमारी से जूझ रहे हैं पहले टायर और प्लांट में कार्य करने वाले मजदूर केमिकल प्लांट में 65 मजदूरों की जान जा चुकी है केमिकल प्लांट फेस वन यूपी एस आई डी सी चौकी क्षेत्र में मजदूर श्रीपाल शर्मा पुत्र फूलेराम शर्मा निवासी ग्राम दादरी जनपद गौतम बुद्ध नगर की दर्दनाक मौत हो गई थी तथा कर्मपाल पुत्र स्वराज निवासी ग्राम हरसिंहपुर थाना हाफिजपुर हाल पता ग्राम शेखूपुर खिचरा थाना धौलाना जनपद हापुड़, और पंकज पुत्र वीरपाल सिंह निवासी ग्राम पिपरी थाना मीरापुर कटरा जनपद शाहजहांपुर हाल पता ग्राम शेखूपुर खिचड़ा थाना धौलाना जनपद हापुड़ जो बुरी तरह से झुलस गए थे तथा गंभीर रूप से घायल हो गए थे भारतीय किसान संगठन की मांग है कि ऐसे प्लांट पर कार्रवाई की जाए । जिसमें अजय यादव जिला अध्यक्ष हापुड़, युवा प्रदेश उपाध्यक्ष शाहनवाज चौधरी, युवा प्रदेश सचिव युसूफ राजा, सद्दाम कुरेशी जिला उपाध्यक्ष, इमरान चौधरी तहसील अध्यक्ष, शाहरुख खान जिला मीडिया प्रभारी हापुड़, वसीम परदेश सचिव , समीर,अजीम, शारिक, इमरान, स्माइल त्यागी गढ़, अरमान कसगर ,शाहनवाज फिरोज , शावेज़, सुलतान आदि लोग मौजूद रहे



