(खबर दृष्टिकोण) बाराबंकी… जिले की रामसनेहीघाट तहसील में सात साल बाद सोमवार को हुए बार एसोसिएशन में अध्यक्ष पद के कड़े मुकाबले में छठी बार तेज बहादुर सिंह ने 9 मतों के अंतर से परशुराम मिश्र को हराकर अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की। ज्ञात हो कि स्थानीय बार एसोसिएशन का चुनाव वर्ष 2018 से विवादित होने के कारण नहीं हो सका था। विगत दिनों सोसाइटी फर्म्स एंड रजिस्ट्रेशन द्वारा तहसीलदार रामसनेहीघाट को बार एसोसिएशन का चुनाव कराने की जिम्मेदारी सौंप गई थी जिसके बात हुई चुनाव प्रक्रिया के बाद सोमवार को सुबह 10 बजे से मतदान शुरू हुआ। मतदान में कुल 90 मतदाताओं में से 75 मतदाताओं ने मतदान किया। मतदान के उपरांत 3 बजे मतगणना शुरू हुई जिसमें पांच बार अध्यक्ष रहे वरिष्ठ अधिवक्ता तेज बहादुर सिंह ने 42 मत प्राप्त किया जबकि उनके प्रतिद्वंदी वरिष्ठ अधिवक्ता परशुराम मिश्रा को 32 मत ही मिले दो मत अवैध घोषित हो गए । इस तरह से तेजबहादुर सिंह नौ मतों से विजयी घोषित किए गए। इसी प्रकार वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर सत्य देव यादव को 40 मत व जितेंद्र शुक्ला को 35 मत मिले और सत्यदेव विजयी घोषित किये गए । उपाध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में अमित अवस्थी को 55 मत तथा उमापति तिवारी को केवल 20 मत मिले बडे अंतर से अमित अवस्थी जीत दर्ज किया ।जबकि मंत्री पद के लिए हुए चुनाव में अजय कुमार सिंह को 33 मत मिले और सतीश कुमार सिंह को 22 मत तथा रमेश बाबू त्रिवेदी को केवल 19 मत ही मिले।इस तरह से अजय कुमार सिंह निर्वाचित घोषित किए गए।कोषाध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में अजय कुमार तिवारी को 41 मत तथा प्रकाश नारायण श्रीवास्तव को 34 मत मिले जबकि इससे पूर्व पुस्तकालय अध्यक्ष के लिए रामसनेही यादव उप मंत्री पद के लिए राकेश श्रीवास्तव वरिष्ठ उप मंत्री पद के लिए सोहनलाल और साथ सदस्य निर्विरोध निर्वाचित घोषित हो चुके हैं। मतगणना की घोषणा होने के साथ ही अधिवक्ताओं ने छठी बार विजयी उम्मीदवार वरिष्ठ अधिवक्ता तेज बहादुर सिंह का स्वागत फूल मालाओं के साथ किया। इस मौके पर तेज बहादुर सिंह ने वकीलों के हितों की रक्षा और न्याय व्यवस्था को और मजबूत करने का संकल्प लिया, उन्होंने कहा कि वह बार एसोसिएशन के विकास के लिए हर संभव प्रयास करेंगे, बार एसोसिएशन के चुनाव को लेकर पूरे क्षेत्र में उत्सुकता बनी हुई थी। 7 साल बाद हुए इस चुनाव में कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली, लेकिन आखिरकार तेज बहादुर सिंह ने बढ़त बनाकर जीत हासिल होने पर अधिवक्ताओं सहित क्षेत्र के लोगों ने भव्य स्वागत किया।



