वध हेतु ले जा रहे 04 राशि गोवंशीय पशुओं के साथ 02 शातिर पशु तस्कर गिरफ्तार
खबर दृष्टिकोण संवाद
कुशीनगर। जनपद के एसपी संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन में पशु तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे हैं अभियान के क्रम में थाना अहिरौली बाजार पुलिस ने रविवार को वध हेतु ले जा रहे चार राशि गोवंशीय पशुओ की बरामदगी करते हुए दो शातिर पशु तस्करों को गिरफ्तार कर लिया जिनके एक अदद लकड़ी का ठिहा व मोबाईल फोन आदि भी बरामद की गई है।
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार पशु तस्कर मुनीब उर्फ मनीष प्रसाद पुत्र सुदामा प्रसाद जो कि पगरा बसन्तपुर थाना पटहेरवा का रहने वाला है और दूसरा इरशाद साई पुत्र भोला जो बाजारी टोला देउरवा थाना गोपालपुर जनपद गोपालगंज, बिहार का निवासी है। पूछताछ के दौरान अपराधियों द्वारा बताया गया कि अभियुक्त मुनीब उर्फ मनीष प्रसाद जो अन्तर्राज्यीय गौ-तस्करी का अभ्यस्त अपराधी है तथा इसका एक संगठित गिरोह है जो आये दिन बिना नम्बर प्लेट के पिकप /डीसीएम पर पशुओ को लादकर वध के लिए बिहार राज्य में पशुओ का अवैध व्यापार करता है व उनको बेचकर अवैध रूप से धनार्जन करता है। इसके विरूद्ध जनपद के कई थानों पर गोवध व पशु क्रूरता व गैगेस्टर एक्ट में कई मुकदमें भी पंजीकृत है। इसके विरुद्ध जनपद कुशीनगर के कई थानों पर पशु क्रूरता, गौ हत्या व यूपी गैंगस्टर संबंधित कई आपराधिक मुकदमे दर्ज है। मामले पर थाना अहिरौली बाजार के प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार राय ने बताया कि गिरफ्तार दोनों पशु तस्करों के विरुद्ध थाना स्थानीय पर पशु क्रूरता अधिनियम समेत अन्य सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है
