ख़बर दृष्टिकोण
महराजगंज: जिले के घुघली थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा चौमुखा में डीह की जमीन में रमई जायसवाल और उनके परिवार के द्वारा सालों से चले आ रहे गतिमान रास्ते को जबरन कब्जा कर लिया गया था जिससे ग्रामीणों को आने-जाने में काफी दिक्कत और मुश्किलों का सामना करना पड़ता था अवरूद्ध रास्ते को लेकर ग्राम प्रधान सहित रामप्रसाद, भगवत प्रजापति ,रघुराज प्रजापति अन्य ग्रामवासी मिलकर स्थानीय थाने पर कई बार शिकायती पत्र दिया था कि अवरोध किए गए रास्ते के अतिक्रमण को हटाने के लिए प्रयास भी किया गया था लेकिन रमई और उनके परिवार के द्वारा और अवरूद्ध जबरन अतिक्रमण जबरदस्ती कब्जा किया गया था उसके बाद सभी ग्रामीणों ने मिलकर तहसीलदार को ज्ञापन देकर अवरूद्ध रास्ते को कब्जा हटाने के लिए टीम गठित कर कार्रवाई के लिए घुघली हल्का राजस्व टीम राकेश कुमार सीतामणी और हल्का जखीरा चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र जैन अन्य सहयोगियों को निर्देशित किया गया था उसी के क्रम में पुलिस व राजस्व टीम के मौजूदगी में सालों से चले आ रहे हैं अवरुद्ध रास्ते का ईट बिछा कर मौके पर निस्तारण हुआ |
