वाराणसी, । कमिश्नरेट पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने रविवार की सुबह कुसुम पैलेस किरहिया से 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश और लुटेरा शेरू खान को धरदबोचा। उसके पास से एक तमंचा और दो जिंदा कारतूस मिले। डी-22 गैंग का बदमाश शेरू पिछले साल जन्माष्टमी की रात भेलूपुर क्षेत्र के जल संस्थान के पास पुलिस मुठभेड़ में चकमा देकर फरार हो गया था। गैंग का सरगना विनोद भारती को पुलिस ने गिरफ्तार जेल भेज दिया था। मुठभेड़ में विनोद भारती के पैर में गोली लगी थी। लुटेरा दशाश्वमेध थाने का हिस्ट्रीशटर है और क्षेत्र के टेहुली गली का रहने वाला है।काशी जोन के डीसीपी आरएस गौतम ने रविवार को अपने कार्यालय में शेरू खान को मीडिया के सामने पेश करते हुए कहा कि शेरू खान पर शहर में कई लूट, हत्या के प्रयास में मुकदमे दर्ज है। यह गैंग डी-22 का सक्रिय सदस्य है। गैंग लीडर विनोद भारती को पिछले साल 31अगस्त-2021 जन्माष्टमी को पुलिस मुठभेड़ में थाना भेलूपुर जल संस्थान के पास से गिरफ्तार किया गया था जिसमें शेरू खान फरार हो गया था, तभी से पुलिस को तलाश थी। उन्होंने बताया कि आरोपित घर छोड़कर बजरडीहा में रहता था। हिस्ट्रीशटर शेरू खान को न्यायालय में पेशकर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।वाराणसी पुलिस के अनुसार आरोपित की लंबे समय से तलाश चल रही थी और वह फरार था। जानकारी के बाद पुलिस ने आरोपित की शिनाख्त करने के बाद उसे पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। पूर्व में उसके फरार होने की वजह से पुलिस को उसकी तलाश अधिक बनी हुई थी।भेलूपुर पुलिस में थाना प्रभारी निरीक्षक रमाकांत दुबे, एसआई पवन राय, विनायक सिंह, मनोहर राम, विशाल तिवारी, महेन्द्र कुमार, शशि कुमार थे। क्राइम ब्रांच के प्रभारी निरीक्षक अश्वनी पांडेय, पुनिदेव सिंह, सुरेंद्र कुमार मौर्या, रामबाबू, जितेन्द्र सिंह, प्रमोद सिंह, संतोष शाह, अमित कुमार शुक्ला आदि थे।