शातिर के पास से करीबन 11 चोरी के मोबाइल फोन बरामद किया जिसकी कीमत करीबन 175000/ रूपए बताई जा रही है
ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
जीआरपी चारबाग़ टीम ने रेलवे स्टेशन व चलती ट्रेन में भीडभाड देखकर यात्रियों के मोबाइल आदि की चोरी करने वाले गिरोह का शातिर अभियुक्त-शनि पुत्र कैलाश गिरफ्तार, कब्जे से चोरी के 11 एंड्राइड मोबाइल बरामद किया गया जिसकी लगभग कीमत करीबन 175000/- रूपये है।चेकिंग अभियान के दौरान विपिन कुमार सिंह चौकी प्रभारी सिटी थाना जीआरपी चारबाग लखनऊ ने सक्रियता दिखाते हुए शक के आधार पर शातिर से की पूछताछ शातिर ने भागने का किया प्रयास वही मौके पर विपिन सिंह ने दबोच लिया तलाशी लेने पर 11 मोबाइल फोन बरामद किए। जीआरपी चारबाग प्रभारी निरीक्षक बलवीर सिंह यादव ने बताया कि एक शातिर चोर को 11चोरी हुए मोबाइल फोन के साथ सर्कुलेटिंग एरिया पिंक बूथ के पीछे बहद् जीआरपी चारबाग से गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में शातिर ने अपना परिचय देते हुए बताया कि शनि 23 पुत्र कैलाश निवासी डालीगंज रेलवे स्टेशन के निकट प्राथमिक विद्यालय थाना हसनगंज लखनऊ।
फिलहाल पकड़े गए शातिर को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।
