मृतक पत्रकार के परिजनों को सरकारी नौकरी व मुआवजे की रखी मांग
खबर दृष्टिकोण संवाददाता / महताब आलम सोनू
मोहम्मदी खीरी- पड़ोसी जनपद में दैनिक जागरण के पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की हत्या को लेकर लखीमपुर खीरी के पत्रकारों में भी गहरा आक्रोश है इसी क्रम में पत्रकार महासंघ के बैनर के तले दर्जनों पत्रकारों ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भेजा है ।मुख्यमंत्री को दिए गए ज्ञापन में पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष नंद कुमार मिश्रा ने बताया कि पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की हत्या में सम्मिलित अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की जाए इसके साथ सभी अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए, मृतक के परिजनों को एक करोड रुपए का मुआवजा तथा मृतक की पत्नी को नौकरी और पूरे परिवार की सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार द्वारा सुनिश्चित की जाए । पत्रकार संघ के महामंत्री कमल मिश्रा ने कहा कि यदि इस हत्याकांड का जल्द खुलासा नहीं हुआ तो लखीमपुर खीरी के पत्रकार एक बड़े आंदोलन की रणनीति पर विचार करेंगे
दैनिक जागरण के ब्यूरो चीफ धर्मेश शुक्ला ने कहा कि सीतापुर पुलिस प्रशासन राजेंद्र बाजपेई हत्याकांड में सिर्फ लीपापोती कर रहा है इसी के चलते अभी तक कोई खुलासा नहीं किया जा सका है । चीफ कोऑर्डिनेटर ऋषभ त्यागी ने कहा यदि पूरे मामले का जल्द खुलासा न हुआ तो पत्रकार महासंघ एक बड़ा आंदोलन करेगा ।संगठन मंत्री एके जायसवाल ने कहा कि सीतापुर पुलिस प्रशासन राजनीतिक दबाव में फंसा हुआ है इसी के चलते अपराधियों पर हाथ डालने के बजाय उनको बचाने में लगा हुआ है ।इस मौके पर जिले के तमाम पत्रकार अजय द्विवेदी,विकास शुक्ला, विकास सहाय ,आमिर रजा पम्मी, राकेश मिश्रा, गंगेश उपाध्याय, मोहम्मद शोएब,मनोज श्रीवास्तव, मोहम्मद सईद ,गुफरान अहमद ,अनुज शुक्ला अंकित श्रीवास्तव , कौशलेंद्र, दीपक पंडित, पवन जायसवाल, सतीश त्रिवेदी,हर्ष गुप्ता
आदि समेत दर्जनों पत्रकार मौजूद रहे



