खबर दृष्टिकोण पीयूष दीक्षित ब्यूरो
*लखीमपुर खीरी।* हैदराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम तकिया में गुरुवार को एक 55 वर्षीय मानसिक रूप से कमजोर व्यक्ति का शव संदिग्ध अवस्था में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान हरिश्चंद्र (पुत्र स्व. बनवारी लाल) के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, हरिश्चंद्र का शव गांव के ही गौरव कुमार पुत्र रामअवतार के घर के बाहर जानवरों के लिए बने बाड़े में छत से गमछे के सहारे लटका हुआ मिला। घटना की सूचना गौरव कुमार ने तत्काल पुलिस को दी।
सूचना पर थानाध्यक्ष सुनील मलिक पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को नीचे उतरवाकर पंचायतनामा भरवाया तथा पोस्टमार्टम हेतु डीएम हाउस, जिला मुख्यालय भेज दिया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए फोरेंसिक टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया है। पुलिस मामले की सभी पहलुओं से जांच कर रही है।
मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ भी की।
