Breaking News

खाटू श्याम जी की निकाली गई निशान यात्रा 

खबर दृष्टिकोण संवाददाता / महताब आलम सोनू

मोहम्मदी खीरी -: बरवर नगर में मंगलवार को खाटू श्यामजी की भव्य निशान यात्रा निकाली गई जिसको लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखने को मिला निशान यात्रा बरवर नगर के देवीस्थान से प्रारंभ होकर नगर की मुख्य मार्गो से निकली गई निशान यात्रा में श्रद्धालु ध्वज लेकर भारी संख्या में शामिल हुए पदयात्रा नगर के विभिन्न मार्गो से होकर पुनः देवी स्थान में ही समापन हुआ पदयात्रियों का जगह जगह स्वागत किया यात्रा में बाबा की झलक पाने के लिए राहगीर भी लालायित दिखे निशान यात्रा में नगर की सैकड़ो महिलाओं सहित युवा श्रद्धालु लाल पीले नीले ध्वज लेकर भक्तगण श्याम गुणगान करते हुए शामिल हुए साथ ही श्री श्याम जी की आकर्षक झांकी भी निशान यात्रा में निकाली गई

 इस निशान यात्रा में एक दूसरे को रंग गुलाल लगाए उसके बाद भजन कीर्तन व लोगों को प्रसाद वितरण किया गया इस दौरान चेयरमैन संजय शर्मा विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह सत्यपाल कुशवाहा, शोभित गुप्ता, राजेश गुप्ता, राकेश ज्वैलर्स शैलेन्द्र गुप्ता,रजत गुप्ता, शिवपाल कुशवाहा,शिवम अर्कवंशी, पवन आर्या, संतोष गुप्ता, श्याम शब्द शुक्ल,अरुन पांडे, धीरेन्द्र बकील राम जी मिश्रा समस्त श्याम प्रेमी मौजूद रहे

About Author@kd

Check Also

भारतीय किसान संगठन ने आज जिला अधिकारी महोदया जी को एक ज्ञापन सौंपा

    खबर दृष्टिकोण हापुड़ से जिला संवादाता मोनिश खान   उत्तर प्रदेश जनपद हापुड़ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!