खबर दृष्टिकोण |
पीजीआई फ़ायर स्टेशन में फ़ायर मैन के पद पर तैनात संतोष त्रिपाठी के बेटे ने आर्मी में लेफ्टिनेंट बनकर उनका व लखनऊ का नाम रोशन किया है। संतोष कुमार त्रिपाठी ने बताया कि उनके बेटे सचिन ने इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई एसकेडी अकैडमी वृंदावन लखनऊ तथा बीटेक की पढ़ाई रामस्वरूप मेमोरियल इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंस फैजाबाद रोड लखनऊ से की थी। हाल ही बेटा भारतीय सेना की अफसर ट्रेनिंग अकेडमी गया बिहार से लेफ्टिनेंट पद की ट्रेनिंग कर पास आउट हुआ है।



