खबर दृष्टिकोण: अनुराग मिश्रा
गोला गोकर्णनाथ-खीरी। मंगलवार को थाना हैदराबाद प्रभारी निरीक्षक प्रवीर गौतम ने मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं और छात्राओ को जागरूकता करने हेतु सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज ममरी की कक्षा 11 की छात्रा अवंतिका वर्मा को एक दिन का थाना अध्यक्ष बनाये जाने पर बाकायदा छात्रा क़ो थानाध्यक्ष की कुर्सी पर बैठाए जाने पर पुलिस का कार्य कर लोगों की शिकायत सुनी। इस दौरान छात्रा ने थाने का बारीकी से निरीक्षण भी किया।
मालूम हो कि मंगलवार को हैदराबाद थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवीर गौतम ने मित्र पुलिस की छवि को मजबूत करते हुए मिशन शक्ति के अन्तर्गत सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज ममरी की कक्षा 11 की छात्रा अवंतिका वर्मा को एक दिन का कार्य वाहक थानाध्यक्ष बनाया गया। छात्रा मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत थानाध्यक्ष के आमंत्रण पर अपने स्कूल की अन्य छात्रों के साथ थाने पहुंची। जहां मौजूद थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवीर गौतम ने सभी का स्वागत कर छात्रा अवंतिका वर्मा को एक दिन का कार्यवाहक थानाध्यक्ष बनाकर कार्य भार सौंप दिया। कार्य वाहक थानाध्यक्ष का पद भार ग्रहण कर छात्रा ने मौके पर आए फरियादियों की समस्याएं सुनी और उन्हे जल्द ही निस्तारण करने का अश्वासन दिया।



