गोंडा, । आइए आपको एक बुजुर्ग के दर्द से वाकिफ कराते हैं। जिन बेटों को उसने पाल पोसकर बड़ा किया, आज वह उसे दो जून की रोटी तक देना उचित नहीं समझ रहे हैं। उसके कमरे की बिजली काट दी। यही नहीं, उसे घर से निकाल दिया। जनता दर्शन में परेशान बुजुर्ग की फरियाद सुनकर एसपी संतोष कुमार मिश्र भावुक हो उठे। वह बुजुर्ग के घर पहुंचे और बेटों को समझाकर उसे घर में जगह दिलाई।धानेपुर कस्बा के ठठेरी मुहल्ला निवासी हरिराम परिवहन विभाग का सेवानिवृत्त कर्मचारी है। उसके चार बेटे हैं। बड़ा बेटा बैंक में, दूसरा बिजली विभाग व दो अन्य बैंक में ही काम करते हैं। इसके बाद भी उसे दो वक्त की रोटी घर में मिलना मुश्किल है। उसे परिवार के लोग तंग कर रहे थे। उसके कमरे की लाइट काट दी। नाश्ता-पानी भी बंद कर दिया। भरा पूरा परिवार होने के बाद पेट भरने के लिए उसे खुद खाना बनाना पड़ता है। बेटों ने उसे घर से निकाल दिया। बुजुर्ग ने दर्द की यह दास्तां पुलिस अधीक्षक को सुनाई।हरिराम ने यह भी बताया कि घर में बहू व बड़े-बड़े पौत्र है, लेकिन कोई उसका ख्याल नहीं रख रहा है। इसके बाद एसपी खुद मौके पर पहुंच गए। जांच की तो उसकी शिकायत सही मिली। उसके कमरे में लाइट नहीं थी। उसके बेटों व बहुओं को बुलवाया। वृद्ध पिता की सेवा करने को कहा। सीख दी कि जिस तरह अपने पिता की सेवा करोगे वैसे ही आपका बेटा आपके साथ करेगा। चेतावनी भी दी कि यदि इसके बाद भी सुधार नहीं आया तो सभी के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी। उनके कहने पर बेटे व बहू पिता की सेवा करने के लिए राजी हो गए हैं। थानाध्यक्ष शेषमणि पांडेय को बुजुर्ग का ध्यान रखने को कहा गया है। यदि कोई शिकायत होती है तो तत्काल विधिक कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।