थाना गोमती नगर विस्तार स्थित शहीद पथ अंडरपास क्रॉसिंग के पास सर्विस लेन से तीन अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार जिनके कब्जे से लूटा हुआ मोबाइल व लूट में प्रियोग ऑटो रिक्शा संख्या यूपी 32 एचएन 0870 लूट के 1020 मौके पर बरामद किए गया।
राजधानी के थाना गोमतीनगर विस्तार स्थित शहीद पथ अंडरपास क्रासिंग सर्वीस लेन से मुखबिर की सूचना पर तीन अभियुक्तों को पुलिस ने लूट के माल के साथ दबोचा जिनके कब्जे से लूट के रुपये मोबाइल व घटना कारित करने में प्रियोग ऑटो रिक्शा बरामद किया गया।
थाना गोमतीनगर विस्तार प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि अभियुक्त अंकुर उर्फ अंकुल वर्मा जनपद सीतापुर का रहने वाला है जिसके विरुद्ध सीतापुर में कई अभियोग पंजीकृत होने के कारण जनपद लखनऊ के कमता गांव में आकर लोगों की नजरों से बचने के लिए ऑटो रिक्शा चलाने का स्वांग रचा गया था। वहां के स्थानीय लोगों को मिलाकर घटनाओ को अंजाम दिया जाता था अभियुक्त अंकुर द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर 15 व 16/8/2021 रात्रि करीब 12:00 बजे अहिमामऊ चौराहे के पास से सुधाकर सिंह को अपने ऑटो रिक्शा पर सवारी बैठाया गया तत्पश्चात बहाने बनाकर पिपराघाट की तरफ ले जाकर उनके साथ मारपीट कर जिसमें 5000 रुपए एटीएम कार्ड आदि मोबाइल फोन लूट लिए गए जिस के संबंध में सुधाकर सिंह ने थाना स्थानीय में मुकदमा दर्ज कराया था। अभियुक्तों ने पूछताछ के दौरान अपनी निशानदेही में बताया अंकुर उर्फ अंकुल वर्मा 27 पुत्र स्वर्गीय शिवराम वर्मा निवासी ग्राम लक्ष्मीपुर थाना रामपुर कलां सिधौली जनपद सीतापुर, विशाल राजपूत 22 पुत्र भरत राजपूत निवासी कविता गांव निकट समुदायिक केंद्र थाना चिनहट लखनऊ, जय कुमार उर्फ करिया 21 वर्ष पुत्र स्वर्गीय राम अवतार निवासी ग्राम कमता थाना चिनहट लखनऊ। पकड़े गए अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में लेकर संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया गया।