खबर दृष्टिकोण |
लखनऊ। पीजीआई कोतवाली क्षेत्र में मॉर्निंग वॉक पर निकले दो बुजुर्ग व्यक्तियों को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी, और मौके से भाग निकला। पुलिस ने घायलों को पीजीआई के एपेक्स ट्रामा सेंटर टू पहुंचाया, जहां पर डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया और दूसरे की हालत गंभीर बताई जा रही हैं। पुलिस आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज से अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है।
पीजीआई क्षेत्र के कल्ली पश्चिम के वैली कलोनी के रहने वाले शिव जी वर्मा (62) परिवार संग रहते है । वो शनिवार सुबह आदित्य बिहार कालोनी में रहने वाले साथी विजय कुमार मिश्रा (61) के साथ रोजाना की तरह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे, दोनों रायबरेली रोड के पास पहुंचे ही थे कि इस दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी और फरार हो गया।स्थानीय निवासियों से सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एपेक्स ट्रामा सेंटर टू पहुंचाया,जहां पर डॉक्टरों ने शिव जी वर्मा को मृत घोषित कर दिया। वहीं विजय मिश्र का इलाज जारी हैं। विजय आर्मी से रिटायर्ड हैं। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शिव वर्मा का बेटा बैंगलोर में कार्यरत है, उसे सूचना दे दी गई है।
इंस्पेक्टर पीजीआई ब्रजेश चंद्र तिवारी ने बताया कि अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है,घटना स्थल के पास कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं है,आगे पीछे लगे कैमरों से फुटेज देखे जा रहे हैं।
