ख़बर दृष्टिकोण उन्नाव संवाददाता अजीत कुमार यादव
उन्नाव भारतीय अटल सेवा उत्तर प्रदेश स्वयंसेवी संगठन की तरफ़ से मोहम्मद जफर को उन्नाव से जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। जिसके बाद उन्नाव प्रथम आगमन पर मोहम्मद जफर का ज़ोरदार स्वागत किया गया। अध्यक्ष बनने के बाद लोगों ने माला पहना कर मोहम्मद जफर का अभिवादन किया गया। वही मोहम्मद जफर ने जिला अध्यक्ष बनने के बाद संगठन के अध्यक्ष नीरज झा का धन्यवाद किया। और बताया कि हम संगठन के हित में काम करेंगे। संगठन के हित में समर्पित होकर अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए समाज में जागरूकता लाकर संगठन को मज़बूत करेंगे। इस अवसर पर असीमुद्दीन सिद्दीकी, मोहम्मद अकरम मंसूरी, मोहम्मद जुनैद मिर्ज़ा, उमैर, अयान खान, अमित पाठक, सुरेन्द्र वर्मा, अजय ठाकुर, अरुण त्रिपाठी आदि लोग मौजूद रहे।



