खबर दृष्टिकोण |
आलमबाग| मानक नगर थाना क्षेत्र के आरडीएसओ कॉलोनी में एक बंद मकान का ताला तोड़ चोरो ने हजारो रूपये नगदी एवं कीमती जेवर चोरी कर लिए जिसकी जानकारी होने पर पीड़ित ने स्थानीय थाने पर शिकायत की है |
मानक नगर थाना क्षेत्र के आरडीएसओ कॉलोनी सी 94/5 में आरडीएसओ अस्पताल में बाबू पद पर कार्यरत राजकुमार पुत्र स्व रामकुमार अपने परिबार के साथ रहते है | बीते 19 मई को वह अपनी माँ सविता के साथ गोमती नगर गए थे और देर शाम घर लौटे तो देखा कि उसके क्वाटर का ताला टूटा हुआ था और लाकर में रखा ज्वेलरी सहित 50 हजार रुपये की नकदी गायब था और सारा सामान अस्त व्यस्त पडा हुआ था। जिसकी जानकारी उसने पुलिस को कन्ट्रोल नम्बर पर दे स्थानीय थाने पर पहुँच पुलिस से की है | मानक नगर थाना प्रभारी अजीत सिंह ने बताया कि चोरी की शिकायत पर जाँच के बाद मुकदमा दर्ज किया जा रहा है |