
परिवहन विभाग द्वारा 01 लाख रुपये का काटा गया चालान
खबर दृष्टिकोण मनीष ठकुराई
गोपालगंज। थावे-मीरगंज एनएच-531 पर शुक्रवार की सड़क सुरक्षा अभियान के तहत थावे थाना के सामने परिवहन विभाग द्वारा सघन वाहन जाँच अभियान चलाया गया। वाहन जाँच से चालकों में हड़कम मच गया। दरअसल तमाम कोशिशों के बावजूद भी लोगों में यातायात संबंधित नियमों का पालन करने में जागरूकता नहीं दिख रही। कल वाहन जाँच के दौरान सीट बेल्ट, प्रदुषण व हेलमेट आदि की जाँच की गई।जाँच के दौरान सीट बेल्ट व हेलमेट का इस्तेमाल नहीं करने वाले वाहन चालकों का एक लाख रूपये का चालान काटा गया। इस दौरान प्रवर्तन अपर निरीक्षक विक्रांत उपाध्याय, मोटर यान निरीक्षक विमलेश कुमार, चांदनी दीक्षित और धनतेरस कुमार समेत यातायात पुलिस बल मौजूद थे।