राजधानी लखनऊ के कोतवाली अलीगंज क्षेत्र से फरार अभियुक्त को क्राइम ब्रान्च की संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 31.12.21 को एक वर्ष से फरार चल रहे 15000/- का इनामी वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।
17.10.2020 को थाना मड़ियांव पर अभियुक्त गैंग लीडर अभिषेक सिंह उर्फ बाबू तथा इसके सक्रिय सदस्य अभियुक्त शोएब अहमद, रोहित सिंह, अनमोल रावत, सूरज सिंह, पवन सिंह उर्फ लकी सिंह के विरुद्ध संगठित गिरोह बनाकर अपने आर्थिक एवं भौतिक लाभ के लिये भादवि के अध्याय 16/17 में वर्णित अपराधों के अभ्यस्त अपराधी होने के कारण इनकी अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिये जनहित में गैंगेस्टर एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए धारा 3(1) यूपी गैंगेस्टर एक्ट पंजीकृत हुआ था जिसमें नामित अभियुक्त शोएब अहमद पुत्र शमशाद नि० मिर्जापुर पुलिया थाना जानकीपुरम लखनऊ स्थाई पता ग्रा0 पतनई बुजुर्ग थाना दोहरी घाट जनपद मऊ जो एक वर्ष से फरार चल रहा था तथा इसकी गिरफ्तारी पर 15000/- रुपये का इनाम घोषित किया गया था, आज दिनांक 31.12.2021 को अभियुक्त शोएब अहमद उपरोक्त को पुरनिया पुल के नीचे से गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया गया है।
कोतवाली अलीगंज प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि अभियुक्त पिछले एक वर्ष से फरार चल रहा था मुखबिर की सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में अपनी निशानदेही पर
अभियुक्त ने बताया अभियुक्त-शोएब अहमद 22 वर्ष पुत्र शमशाद अहमद नि0 मिर्जापुर पुलिया थाना जानकीपुरम लखनऊ स्थाई पता ग्रा0 पतनई बुजुर्ग थाना दोहरी घाट जनपद मऊ।फिलहाल पकड़े गए अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया है।
