
भीषण गंदगी की चपेट में नगर पंचायत बरवर जिम्मेदार मौन
खबर दृष्टिकोण पसगवां संवाददाता रफीक खान
पसगवां-खीरी भीषण गंदगी की चपेट में नगर पंचायत बरवर गंदगी से न सुरक्षित हैं शिक्षण संस्थान और न सुरक्षित हैं धार्मिक स्थल जगह-जगह लगे कूड़े के ढेर बजबजाती नालियां मानो बरबर कस्बे की पहचान बनकर रह गई है
बरवर नगरपंचायत आज अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है और जिम्मेदारो के कानों पर जूं तक नहीं रेंगती है लगे हुए कूड़े को छुटटा पशुओं के द्वारा बिखेर दिया जाता है और वह कूड़ा नालियों में भर जाता है नालियां जाम हो जाती हैं जिससे नाली का गंदा पानी सड़कों पर बहने लगता है नाली जाम है तो जाम रहे लेकिन गूंगा बहरा हो चुका पालिका प्रशासन किसी की सुनने को तैयार नहीं है इतनी भयानक ठंड में भी मच्छरों का आतंक देखने को मिलता है जो भयानक बीमारियों को दावत दे रहे हैं मोहल्ला बलराम नगर की अधिकांश नालियो की दुर्दशा देखने को मिलती है बाजार में भी नालियां जाम पड़ी हुई है वही पुरानी जमा मस्जिद ब इमामबाड़ा के सामने यानी दोनों धार्मिक स्थलों के बीच में नगर पंचायत के द्वारा नगर का कचरा डाला जाता है जहां तक बात करें शिक्षण संस्थानों की तो वह गंदगी से अछूते नहीं है लेकिन जिम्मेदारों के कानों पर जूं नहीं रेंग रही है जिम्मेदारों की जिम्मेदारी पर सवाल उठ रहे हैं फिलहाल बरवर नगर पंचायत में सभासद और अध्यक्ष के बीच में चल रही रार से सारा खेल बिगड़ता जा रहा है और जनता के कार्य अधर में लटके हुए हैं बरबर का विकास भी रुका हुआ है